big breaking :लोकडाउन के बीच आयी खुशखबरी ,देश में इन शर्तो के साथ खुल सकती है दुकाने ,यहां जाने क्या है वो शर्ते

 लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने देशवासियों को सबसे बड़ी  राहत दी है। 

corona lockdown Coronavirus hotspot areas sealed in delhi uttar ...

 करीब 1 महीने से बंद चल रही कई दुकानों  को  शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है हम आपको बताते हैं कि इस छूट के बाद कहां मिलेगी राहत और  कहां   पाबंदी रहेगी। 

Lockdown-2: Government Guidelines

सरकार ने इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए कई शर्तों के साथ दुकान खोलने की मंजूरी दी है  वैसे 30  दिनों के  लॉक डाउन के बाद केंद्र सरकार ने दुकानों को खोलने की बड़ी राहत दी है आगे भी  लॉकडाउन  3 मई तक लागू रहेगा लेकिन गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने को लेकर शुक्रवार को नई गाइडलाइंस जारी की है। 

Lockdown Bulk mandis will open 9 to 2 pm and retail shops till12 ...

गाइडलाइंस के मुताबिक आवासीय कॉलोनी के समीप की दुकान  ही  खुलेगी साथ ही यह दुकाने संबंधित राज्य केंद्र शासित प्रदेशों की स्थापना अभियान के तहत पंजीकृत होनी चाहिए इसके अलावा इन दुकानों में केवल 50 परसेंट कर्मचारी ही काम करेंगे और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा इसके साथ ही कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा इसके अलावा कर्मचारियों को  लॉक डाउन की दूसरे  नियमों को भी पालन करना होगा। 

बच्चों की पढ़ाई में अब नहीं आएगी ...
 हालांकि गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस में कुछ रोक भी लगाई है शॉपिंग मॉल शॉपिंग कॉन्प्लेक्स नहीं खुलेंगे हॉटस्पॉटऔर कंटेनमेंट जॉन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में मार्केट परिसर में मौजूद 3 मई तक नहीं खुलेगी इससे पहले गृह मंत्रालय ने किताब और पंखों की दुकानों की खोलने की मंजूरी दे दी थी। 

Lockdown In Agra News Latest Medical Stores Will Now Open Till 5pm ...

हालांकि 1 महीने से चल रहे  लॉक डाउन की वजह से व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है साथ ही रोजगार का संकट पैदा हुआ है ऐसे में सरकार की ओर से दी गई छूट कहीं ना कहीं  इकोनॉमी को थोड़ा पटरी पर जरूर लाएगी। 

This is the plan of Delhi to UP government in lockdown, the ground ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35agDjJ

0 comments: