ये चीजे देश की जनता के लॉकडाउन को बना रही है एकदम इजी ,यहां जाने क्या है वो चीजे

वर्तमान समय की स्थिति हर किसी को हैरान कर रही है एक तरफ जहां कोरोना से लड़ने के लिए सरकार तरह-तरह के अभियान चला रही है वही जनता घर में रहकर लड़ाई में अपना योगदान दे रही है। 

CoronaVirus Complete Bihar lock down till 31st march effect seen ...

देश में  लॉक डाउन को 1 सप्ताह से ज्यादा हो चुका है और जनता पूरी जिम्मेदारी के साथ ही नियमों का पालन कर रही है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जनता द्वारा इन नियमों का पालन करवाना कैसे मुमकिन हुआ हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। 

Increase in the price of vegetables and ration - सब्जियों ...


 1  किराने का सामान :संकट की स्थिति में हर किसी के सामने यह सवाल था कि क्या किराने का सामान खत्म हो जाएगा  सरकार ने देश की जनता को भरोसा दिया खाने पीने की चीजों जैसे दूध ,ब्रेड ,अंडा और सब्जी की कभी कमी नहीं होगी आप नजदीकी स्टोर पर जाकर यह खरीद सकते हैं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगर आप घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं तो इसकी जिम्मेदारी आप मिल्क बकेट, बिग बास्केट और कंट्री डिलाइट   जैसे ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म पर छोड़ दें यह आपकी जरूरी सामान घर तक पहुंचेंगे। 

Online Market And Retail Market - आप 'किराना' खरीदते ...

2  इ रीटेल :दाल चावल और आटा यह चीजें हर इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है इसकी सप्लाई हमेशा होती रहनी चाहिए सरकार ने भरोसा दिया कि यह सामान आपको हमेशा उपलब्ध रहेगा अगर किसी वजह से चीजें  आसपास    दुकानें में नहीं है और आप की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आप घर से बाहर नहीं निकलना चाहते तो अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-रिटेलर्स   की ओर रुख कर सकते हैं लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया है लेकिन उन्ही सेवाओं को जारी रखा है जो आज के समय सबसे ज्यादा जरूरी है। 

ब्रांडेड दवाओं जैसी ही असरकारी हैं ...

  3 दवाइयां :मौजूदा समय में खाने-पीने की चीजों की तरह दवाइयों की सबसे बड़ी जरूरत है अगर आप के आस पास कोई मेडिसिन की दुकान है तो आप अपनी बीमारी के इलाज को लेकर निश्चित हो जाते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई मेडिकेशन की दुकान नहीं है और आप बाहर नहीं निकलना चाहते हैं तो ऑनलाइन मेडिकल स्टोर पर जाकर आप अपनी दवाइयों की चीजें खरीद सकते हैं यह फार्मासिस्ट ना केवल आपके लिए दवाइयां उपलब्ध कराती है बल्कि यहां से मास्क और सैनिटाइजर जैसी जरूरत की चीजें भी डिलीवर की जाती है। 

Online Mobile Recharge on Airtel Thanks App- Install Now!

  4 फोन रिचार्ज :बात चाहे इंटरनेट पर वीडियो देखने की हो या टीवी पर न्यूज़ और सीरियल पर घर बैठे आपका मनोरंजन हो ही रहा है दोस्तों   संबंधियों  संबंधियों के साथ वीडियो कॉल करके आप उनका हाल चाल पूछ रहे होंगे यही नहीं कंपनी का काम भी घर से ही हो रहा है घर बैठे लोगों की यह सभी जरूरतें तभी पूरी हो पा रही है क्योंकि उन्होंने अपने फोन और डीटीएच को रिचार्ज करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल ने सुनिश्चित किया है कि आपका मनोरंजन का डोज कभी कम ना हो और वर्क फ्रॉम होम में कोई रुकावट ना आए और नॉन स्टॉप आप अपनों से जुड़े रहें एयरटेल के इस ऐप के जरिए आप खुद तो ऑनलाइन रिचार्ज कर पाएंगे साथ ही उन लोगों को भी मदद पार कर पाएंगे जिन्हें ऐसे समय में इसकी बहुत ज्यादा जरूरत है मोबाइल इंटरनेट   डीटीएच के अलावा आप इस ऐप के जरिए बिजली के बिल का भी पेमेंट कर सकते हैं और इतना ही नहीं अगर किसी को पैसों की जरूरत है तो आप उनके पैसों की जरूरत को भी पूरा कर सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XnzJ4e

0 comments: