कोरोना वायरस की कई किस्मे होती है इससे होने वाली बीमारी को covid 19 का नाम दिया गया है।
कोरोना वायरस सांस लेने के दौरान शरीर पर हमलावर होता है यह शरीर संक्रमित व्यक्ति के खांसने ,छींकने या सांस लेने से शरीर में जाता है कोरोना वायरस हवा में या सतह पर हो सकता है यहां तक कि मुंह ,नाक आंख पर मौजूद वायरस के छूने से भी शरीर में घुस जाता है।
सबसे पहले यह वायरस उन कोशिकाओं को प्रभावित करता है जो गला ,सांस की नली और फेफड़ों में होते हैं जिसे ये कोरोना वायरस की फैक्ट्री में तब्दील कर देता है वायरस शरीर में दाखिल होने पर काबू पाने लगता है शुरुआती दौर में बीमार पड़ने की कोई लक्षण नजर नहीं आते।
संक्रमण होने और इसके लक्षण जाहिर होने में का समय अलग होता है आमतौर 5 दिन का समय बताया जाता है covid 19 में 10 से 9 शख्स के लिए मामूली संक्रमण साबित होता है इसके लक्षण में बुखार ,खांसी शरीर में दर्द ,गले में सूजन और सिर दर्द भी शामिल है मगर कोई जरूरी नहीं है कि यह लक्षण जाहिर हो।
बुखार और तबियत का बोझिल होना शरीर में संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता की प्रतिक्रिया की वजह से होता है किंग्स कॉलेज लंदन के डॉक्टर नथाली मैकडरमोट का कहना है कि यह वायरस रोग प्रतिरोधक क्षमता को संतुलित कर देता है शरीर में साइटोकीन के निकलने से कुछ गड़बड़ होने का इशारा मिलता है वायरस के कारण मरने वाली कोशिकाओं से कुछ लोगों में बलगम जैसा गाढ़ा द्रव्य में निकलने लगता है।
फेफड़ों में संक्रमण के कारण सांस लेने में दिक्कत पैदा होती है और शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती इस कारण गुर्दों की सफाई का काम रुक जाता और आंतों की सतह खराब हो जाती है कुछ लोगों में covid 19 खतरनाक हालत पैदा कर देता है।
चीन में सामने आए आंकड़ों के अध्ययन में यह बात सामने आई है कि 14 फीसदी लोगों को वेंटिलेटर का सहारा लेना पड़ा एक अनुमान के मुताबिक इस बीमारी से छह फीसद लोग चिंताजनक स्थति तक पहुंच गए इसका मतलब यह हुआ की रोग प्रतिरोधक क्षमता ने काम करना छोड़ दिया जिससे मौत की अधिक आशंका पैदा होती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xWYTfc
0 comments: