गांव की ये लड़की मचा रही है टिकटॉक पर धमाल ,बिना किसी रिहरस्ल के डांस वीडियो देख हो जायेगे आप भी हैरान

सोशल मीडिया साइट 'टिकटॉक' पर अंजली नाम की एक लड़की सनसनी बन गई है।

tiktok NEW ANJALI CHAUHAN TIKTOK VIRAL 🤗🤗 - YouTube

Watch on TikTok
उसके डांस की वीडियो इस समय खूब डाउनलोड किया जा रहे हैं बिना किसी कोरयोग्राफी या ट्रेनिंग के हिंदी गानों पर इस लड़की के स्टेप्स हैरान करने वाले हैं गांव की पृष्ठभूमि और सामान्य कपड़ों में इस लड़की ने उत्तर प्रदेश,बिहार और तमाम जगहों पर अपने डांस के स्टेप्स के दम पर काफी लोकप्रियता हासिल की है।

@riyazali141414 ♬ original sound - Anjali chauhan 777
Watch on TikTok
खास बात यह है कि लड़की के सारे वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए हैं और इसके लिए कोई खास तैयारि या  सेट भी नहीं लगाया गया है आप कई  वीडियो में पीछे की दीवारों को देख सकते हैं जिसमें अभी भी सीमेंट नहीं लगाई गई है।


जिन गानों पर यह डांस करती हो  वो ज्यादा  रोमांटिक सॉन्गहै  और वह हर गाने में बेहतरीन स्टेप्स को फॉलो करती है इतना ही नहीं उनके फैंस भी शानदार है ऐसा लगता है कि कई बार रिहर्सल  करके इन वीडियो को शूट किया गया है लेकिन इस लड़की के बारे में बता कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cHPTJV

Related Posts:

0 comments: