सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई की वीडियो काफी पसंद किया जाते हैं।
शेर- हिरण और सांप -नेवले की लड़ाई तो देखी होगी लेकिन इस बार कबूतर और मुर्गे की बीच की लड़ाई देखने को मिली सभी को लग रहा है कि इस मुकाबले में मुर्गा जीत गया लेकिन जिस तरह से लड़ाई हुयी वो काफी शानदार थी।
उसने पंख को मार के मार मार के गिरा दिया और जीत हासिल की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है वीडियो में देखा जा सकता है की कबूतर खाने के लिए फार्म हाउस में घुस जाता है।
वहां कई मुर्ग़े मौजूद होते हैं वह एक मुर्गे के पास खाने के लिए बैठ जाता है जैसे ही मुर्गा उस पर हमला करता है तो कबूतर अपने चौड़े कर देता है और पंख मारकर लड़ाई की शुरुआत करता है।
वह इतनी तेजी से पंख फड़फड़ाता है कि मुर्गा कुछ ही देर में नीचे गिर जाता है सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हो कैप्शन में लिखा 'जिन्हें लगता है कि वह जीत सकते हैं वही जीतते हैं आकाश शक्ति और प्रतिष्ठा कोई मायने नहीं 'रखती 14 अप्रैल की रात को इस वीडियो को शेयर किया गया था जिसके अब तक 2000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।
Those who win are those who think they can👌Size, strength & reputations take a back seat....... pic.twitter.com/MOjnzO2LgO
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 14, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yfnNXx
0 comments: