लॉकडाउन में छत पर छुपकर लोग खेल रहे थे ताश ,फिर आया पुलिस का ड्रोन और हुआ उनके साथ ऐसा ,यहां देखे वायरल वीडियो

कोरोना वायरस के कारण भारत में  21  दिनों का लोक डाउन किया गया है इस दौरान पीएम मोदी ने देश से सभी लोगों को घरों में रहने की अपील की है।

Delhi Master Plan 2041 (DDA) takes big step, drone will be made map

लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो बाहर निकल कर लॉक  डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है पीएम मोदी ने बताया कि  कोरोना  वायरस का हराने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है सोशल डिस्टेंसिंग फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

Jaipur Heritage and History Information System

लॉकन डाउन  हुआ तो लोग भीड़ बनाकर  छत  घूमने लगे उसके बाद पुलिस ने इसका भी  इलाज  निकाल लिया है टिक टॉक पर एक वीडियो काफीतेजी  वायरल हो रहा है जहां लोगों को छत पर पत्ते  खेलते  देखा गया लोगों को बाहर तो नहीं निकलने दिया जा रहा लेकिन छत पर भीड़ लगाकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके  बाद पुलिस ने उनको सबक सिखाने का एक नया तरीका निकाला है पुलिस ने  ड्रोन कैमरे के जरिये उन्हें पकड़ा  वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग छत पर भीड़ लगाकर पत्ते खेल रहे हैं।

Police of six states rage about Jharkhand elections

पुलिस का ड्रोन कैमरा छत पर पहुंचा और पीछे से आवाज आई ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है फोटोग्राफ के आधार पर अगर आप झुंड बनाकर बैठेंगे तो कार्रवाई की जाएगी आप लोग अपने घर पर रहे हैं अगर ड्रोन कैमरे में आपका फोटोग्राफ आ गया तो सख्त कार्रवाई होगी।

https://hindi.oneindia.com/news/india/lashkar-e-taiba-man-once ...

इस वीडियो को सलाम अंसारी नाम के  टिकटॉक यूजर  शेयर किया है इसके अब तक 8.  2 मिलियन व्यूज  हो चुके हैं साथ ही चार लाख से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।


@saddam600 ♬ original sound - Aasif pathan
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JMWZQX

0 comments: