अभी-अभी बड़ी खबर:डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर किया दावा ,गर्म और नम स्थान पर नहीं टिकता कोरोना वायरस ,यहां जाने क्या कहती है रिसर्च

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए पूरी दुनिया में कई तरह के शोध चल रहे हैं। 

Coronavirus : President Donald Trump Is Seeking For ...

 इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस  की गर्मी और नमी के वातावरण   में जिंदा रहने की संभावना कम होती है इसके लिए उन्होंने  अमेरिकी  डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी  की  रिपोर्ट का हवाला दिया। 

Coronavirus havoc: Can summer season prevent deadly virus Corona ...

 ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डीएचएस के वैज्ञानिकों ने एक रिपोर्ट जारी की है इसमें बताया कि वायरस विभिन्न तापमान और प्रतिक्रिया करता है उन्होंने बताया कि शोध में खुलासा हुआ है कि संक्रमण के ठंडे और शुष्क में ज्यादा समय तक जिंदा रहने की संभावना रहती है और गर्म और अधिक नमी वाली मौसम में जल्दी खत्म हो जाता है उन्होंने यह भी कहा कि मैंने पहले भी यह बात कही थी तब किसी ने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब इसकी पुष्टि हो रही है। 

Fact Check Coronavirus: Is Rising Temperatures Can Stop The ...

अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी में साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रमुख बिल ब्रायन ने बताया जब यह संक्रमण तेज धूप के  सम्पर्क  में आता है तो खत्म हो जाता है इस तरह का हाल नमी वाले वातावरण में होता है। 

Coronavirus Symptoms in Hindi: कोरोना वायरस क्या ...

उन्होंने यह भी बताया कि इसोप्रोफाइल एल्कोहल भी इस वायरस को 30 सेकंड में मार देता है हमारे शोध में इसका पता भी चला है कि वायरस सूर्य की रोशनी में  सतह और हवा  दोनों जगहों पर खत्म हो जाता है ब्रायन ने इस पर भी जोर दिया कि हमारे यह परिणाम अभी शुरुआती दौर में है हम लगातार जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। 

Coronavirus 2019 Who Advice For Public Myth And Truth Tips To ...

ट्रंप ने गुरुवार को बताया कि हमको  कोरोना कि वेक्शन बनाने के काफी करीब है उन्होंने बताया कि हमारी लैब में दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक काम कर रहे हैं और जल्दी ही वैक्सीन हमारे पास होगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W2wqNA

0 comments: