अभी-अभी बड़ी खबर: अपने बेटे को सन्यासी के भेष में देखकर ऐसी हुई थी योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत !!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज 89 की उम्र में देहांत हो गया। 

UP CM Yogi Adityanath To Not Attend Father's Last Rites, Urges ...

पिछले महीने से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे उन्हें एयर एंबुलेंस से उनके गांव ले जाया गया। 

UP CM Yogi Adityanath's father Anand Singh Bisht dies at AIIMS ...

आज हम आपको सीएम योगी और उनके पिता के बारे में एक बड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं यह किस्सा उस समय का है जब योगी ने सन्यासी जीवन स्वीकार कर लिया था। 

89 की उम्र में CM योगी के पिता का ...

सीएम योगी अपने पिता के उत्तराखंड के यमकेश्वर के पचोर गांव में रहते थे उनके पिता फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1993 में रिटायर हो गए थे योगी आदित्यनाथ को अपने गांव से निकले हुए लगभग 6 महीने बीत गए थे इस बात से उनके पिता बड़े परेशान रहते थे। 

UP CM Adityanath's father, 89, passes away in Delhi - India News

एक दिन आदित्यनाथ की बहन ने अखबार में एक खबर पढ़ी जिसमें गोरखपुर के सांसद और गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तराधिकारी की घोषणा की थी योगी आदित्यनाथ उनके उत्तराधिकारी थे उनकी बहन ने जैसे ही एक खबर पढ़ी अपने पिता को बताया और बेटी की बात सुनकर आनंद बिष्ट अपने बेटे से मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए। 

UP CM Yogi Adityanath's father Anand Singh Bisht passes away

गोरखपुर मंदिर में भगवाधारी अपना सिर मुंडा है फर्श की सफाई करते बिना जब उन्होंने उसे देखा तो  बेटा आदित्यनाथ था अपने बेटे का यह अवतार देख कर वो हैरान हो गये और कहां की बेटा यह क्या हाल बना रखा है चलो मेरे साथ चलो लेकिन योगी नहीं माने। 

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं ...

परेशान पिता को देखकर पीठाधीश्वर ने कहा कि आपके पास 4 पुत्र हैं क्या आप एक पुत्र अब समाज सेवा के लिए नहीं दे सकते हैं यह सुनने के बाद आनंद निरुत्तर हो गए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cv5RqI

Related Posts:

0 comments: