AJAB GAJAB : इस नदी में आज भी समाया हुआ है तीन हजार साल पुराना चमत्कारी शिव मंदिर,नदी में डुबकी लगते ही धूल जायेंगे सारे पाप !!

आज हम आपको ऐसा शिव मंदिर बताने वाले हैं जो नदी में बसकर अपनी करामाती शक्तियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?


भारत में करोड़ो देवी-देवता के मंदिर अपनी करामाती शक्तियों के लिए जाने जाते हैं जिनमे भक्त लोग पूजा अर्चना से अपार सुख समृद्धि प्राप्त करते हैं बात करे चंद्रकेश्वर मंदिर की तो इसमें 3000 हजार साल पुराना शिव लिंग स्थित हैं। 


चंद्रकेश्वर मंदिर इंदौर से 65 किमी दूर इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के देवास के चापड़ा में स्थित हैं, इस मंदिर के चारो तरफ भयंकर जंगल और पहाड़िया हैं, इस मंदिर से नर्मदा नदी गुजरती हैं। 


चंद्रकेश्वर मंदिर की स्थापना च्यवन ऋषि ने की वह पूजा करने के लिए नहाने के लिए नर्मदा नदी के तट पर 60 किलोमीटर दूर जाते थे फिर एक दिन नर्मदा नदी प्रकट होकर च्यवन ऋषि को बोली की वह मंदिर से होकर गुजरेगी तब से ही यह मंदिर नदी से घिरा हुआ हैं। 


च्यवन ऋषि के बाद सप्त ऋषियों ने यहाँ पूजा की और उनके नाम से एक पानी का कुंड बनाया गया जिसमे नहाने वाले भक्तो के पाप पल भर में धुल जाते हैं, हर सावन के महीने में भक्तो की जमकर भीड़ यहा उमडती हैं। 


इस मंदिर के पास बहुत से ऐतिहासिक धरोहर भी हैं जहा लोग नर्मदा कुंड में डुबकी लगाकार पाप धोकर सुख समृद्धि के लिए भगवान् शिव की पूजा करते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XkR11r

0 comments: