big breaking :लॉकडाउन 4.0 में यूपी में रेड जॉन में योगी आदित्यनाथ ने बनाई ये गाइडलाइन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने के खातिर देश में तीन बार लोग डाउन में भी अपेक्षित सुधार न होने पर सोमवार से लोग दान 4.0 लागू किया गया। 


MHA guidelines on Lockdown: What is allowed and what is not ...

उत्तर प्रदेश में इसमें  सख्ती  भी बढ़ाई गई है जबकि राहत वाली जगहों पर थोड़ी छूट भी दी गई है देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन को अब 31 मई तक बढ़ाया गया है देशव्यापी  लॉक डाउन के चौथे चरण के लिए जारी दिशा-निर्देशों में राज्यों की राय को ध्यान में रखा गया है 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्रियों की बैठक में सामने आए विचारों के आधार पर ही दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। 

Lockdown 4.0: Centre's guidelines on the fourth phase of Covid-19 ...

सोमवार से बिना  मास्क ,  गमछा  के निकले तो जुर्माना भरना पड़ेगा सार्वजनिक स्थानों पर पान ,गुटखा खाकर थूकने पर भी जुर्माना लगेगा इसके लिए पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च को जनता  कर्फ्यू के बाद 24 मार्च को देशव्यापीलॉक डाउन लगाया गया था इससे पहले  लॉक डाउन में नियम काफी सख्त थे इसके बाद 15 अप्रैल से  लॉक डाउन 2. 0 शुरू हो गया जो कि 3 मई तक चलेगा कोरोना के मामलों में कमी ना आने पर फिर से  लॉक डाउन  बढ़ाया गया जो कि 17 मई को खत्म हो रहा है। 

Lockdown 4.0 will have new rules, says PM; details to be announced ...

अब लॉकडाउन  का चौथा चरण 31 मई तक चलेगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद रोज पहले ही संकेत दिया था कि राज्य में लोग डाउन 4 .0 में भी छूट की बहुत ज्यादा गुंजाइश नहीं रहेगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समय बेहद चुनौतीपूर्ण है और वह नहीं चाहते कि कम्युनिटी स्प्रेडिंग हो उन्होंने कहा कि लॉक डाउन 4 में ज्यादा छूट देने में कठिनाई महसूस हो रही है इसी बीच जो लोग   और शहरों से आ रहे हैं उनके लिए भी व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। 

Lockdown 4.0 guidelines: Here's a list of what's open and what's ...

 लॉक डाउन 4 में जहां पाबंदियां में ढील दी गई है वहीं खुद शर्तों में बदलाव भी किए गए हैं केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के तहत राज्य सरकारों को इस बात की अधिकार दिए गए हैं कि वे अपने स्तर से जोन का बंटवारा कर सकेंगे इसके मुताबिक ही  लॉकडाउन के नियम लागू किए जाएंगे रेड ,ग्रीन ऑरेंज ग्रीन जॉन के  राज्य में अलग-अलग आधार पर किया जाएगा 

Lockdown 4.0: Railways' IRCTC cancels tickets for all trains till ...

 1 लॉकडाउन 4  जिला प्रशासन रेड और ऑरेंज  जॉन  में किसे  कन्टेंटमेंट जॉन  बनाना इसका निर्धारण राज्य करेगा। 

Curtailed Staff, Relaxed Commercial Activity: India's 11 Big ...

 2 कंटेंटमेंट  जोंन  में किसी भी काम के लिए अनुमति लेनी होगी लोगों की आवाजाही पर रोक रहोगी लेकिन मेडिकल इमरजेंसी और इससे जुड़े काम हो सकेंगे। 

Lockdown 4.0 guidelines today by home ministry | सोमवार से ...

  3 कंटेंटमेंट जॉन में कोरोना वायरस के मरीजों की पड़ताल के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलेगा ताकि महामारी के फैलने को पूरी तरह से रोका जा सके। 

Coronavirus Lockdown Extended By Two Weeks Till May 31; Lockdown ...

 4 देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी सभी जॉन से शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी जिला प्रशासन इन क्षेत्रों के लिए आदेश जारी करेगा। 

Coronavirus COVID-19 lockdown 4.0 may be announced on May 16, MHA ...

 5 गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के तहत बीमार व्यक्तियों बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की हिदायत दी गई है यूपी में भी इसका पालन करना होगा उत्तर प्रदेश में   कोरोना के आंकड़े राज्य से भले ही कम हो लेकिन यहां 19 राज्यों को जिलों को शामिल किया गया है प्रदेश के 19 जिलों को  ऑरेंज  और 20 को ग्रीन जोन में रखा गया है रेड जोन इलाके  वाले इलाके में अभी पाबंदिया जारी रहेगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/369wbol

0 comments: