यूपी में शुरू होने जा रहे है सरकारी दफ्तरों में काम लेकिन इस एक शर्त के साथ

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉक डाउन लगातार जारी है। 

UP Government Offices Will Be Opened: Employees To Work Under ...

हालांकि लॉक डाउन के चौथे चरण में जनता को काफी  सहूलियतें भी दी गई है दरअसल यह छूट इसलिए  दी गई है की कोरोना के साथ ही सरकार को देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के काम करने थे इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक नया आदेश आया है जिसके तहत अब सोमवार से राज्य में सभी सरकारी दफ्तर 50 फीसद स्टाफ के साथ खोले जाएंगे। 

lockdown 4.0: government offices begin operations at 50 per cent ...


सरकारी दफ्तर 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ खोलने का आदेश राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किया है आदेश के मुताबिक अब सरकार से संबंधित सभी कार्यालय खुलेंगे इसके लिए तीन शिफ्ट में समय का आवंटन भी किया गया है व्यवस्था के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक तीन शिफ्ट में काम होगा। 

Sanitizer not mask open government office - सेनिटाइजर न ...

आदेश में लिखा गया है कि  विभाध्यक्ष कार्यालय अध्यक्ष अपने ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों का रोस्टर कुछ  इस  प्रकार से बनाए ताकि सभी कर्मी अल्टरनेट दिवस में कार्यालय आए लेकिन इस वजह से आज के काम में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकारी दफ्तरों में कार्य विधि के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखना जाए। 

Fight From CoronaVirus in UP All the UP Government offices will ...

इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया गया कि हर कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करें। 

The government offices started returning to the lockdown - Uttar ...

इन तीन पारियों में सरकारी दफ्तर में काम होगा :1  सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक  , सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक  ,  3 सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gi3uKF

0 comments: