डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी को बताया अपना सबसे पक्का दोस्त ,बताया ये बड़ा राज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना प्रेम और अच्छे तालमेल को जताते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी पसंद है। 

 Donald Trump On PM Narendra Modi: Everybody Loves Him, But He Is ...

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन कुछ नेताओं में शामिल है जिनकी  ट्रम्प  के साथ गहरी दोस्ती है वह अक्सर एक दूसरे से बात करते हैं और उनकी बातचीत आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होती। 

Donald Trump's embrace of India's Narendra Modi is a picture of US ...

ट्रंप ने गुरुवार को ओवल कार्यालय में व्हाइट हाउस के संवाददाताओं से कहा मुझे मोदी पसंद है मुझे आपके प्रधानमंत्री काफी पसंद है वह  सज्जन व्यक्ति है और शानदार काम कर रहे हैं ट्रम्प ने एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी बार मोदी से बातचीत की पुष्टि की। 

Narendra Modi: So, why is Trump courting Modi?

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा  न तो  व्हाइट  हाउस और ना ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया है लेकिन ट्रम्प की  सार्वजनिक टिप्पणियों से लगता है कि वह और पीएम मोदी नियमित तौर पर एक दूसरे से बात करते हैं। 

Donald Trump announces first visit to India | News | DW | 10.02.2020


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gEzmsS

0 comments: