ओडिशा और बंगाल के नजदीक पहुंच गया 'अम्फान'नाम का ये खतरा ,शुरू हो गयी भारी बारिश और आंधी

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि चक्रवर्ती तूफान  'अम्फान ' बुधवार को जब पश्चिम बंगाल में दस्तक देगा तब बहुत ही भयानक रूप ले लेगा। 

Cyclonic 'Amfan' heading towards West Bengal, alert issued | प ...

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस प्राकृतिक आपदा का सामना करना चुनौती है प्रधान ने कहा कि है तूफान बुधवार दोपहर को  पश्चिम बंगाल में तट से टकरा सकता है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तूफान को देखते हुए रेलवे से गुरुवार  स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने को कहेगी। 

Cyclone Fani, Navy Prepares Its Aircraft And Ships For Assistance ...

यह तूफान पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश की  हटिया  को बुधवार को पार कर सकता है वहीं प्रचंड चक्रवर्ती तूफान    के 20 मई को पश्चिम बंगाल के और बांग्लादेश के बीच तक पहुंचने का अनुमान है और इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ के जानमाल की क्षति रोकने की लक्ष्य  से बल  की 53 टीमें तैनात की है। 

Hindi] 2020 का पहला तूफान: बंगाल की खाड़ी ...

  एनडीआरएफ प्रमुख ने कहा है कि यह तूफान सागर्द्वीप और  काकद्वीप   के बीच भी तट से टकरा सकता है गौरतलब है कि यह दोनों आबादी वाले क्षेत्र हैं उन्होंने बताया कि  अम्फान के तट से टकराने के दौरान हवा की गति 195 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने का अनुमान है और यह आबादी वाले इलाके को प्रभावित करेगा।

अत्‍यंत गंभीर चक्रवर्ती तूफान ... 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3g8WAHp

0 comments: