इस देश ने की नई किट ईजाद ,जिसमे केवल फूंक मारने से ही एक मिनट लगा जायेगा पता कोरोना है या नहीं ,नहीं किसी लेब की जरूरत

कोरोना  वायरस के संकट  पूरी दुनिया जूझ रही है और इससे निपटने के लिए पूरी दुनिया के देश नई-नई खोजें कर रहे हैं। 

Coronavirus: दिल्ली ही नहीं भारत के इन ...

इसी बीच वैज्ञानिको  ने ऐसी किट  बनाई है जो फूंक मारने पर ही बता देगी कि आपको कोरोना है या नहीं इतना ही नहीं इस किट  से सिर्फ 1 मिनट में नतीजे भी मिल जाएगी यह किट इजराइल में बनाई गई है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की अब तक कुल 59 लाख केस मिल चुके हैं और इससे 3 . 62 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

Grahan / Eclipse 2020: Corona virus will be destroyed after solar ...

इसी बीच  इजरायल की  बेन गुरियन  यूनिवर्सिटी में  इलेक्ट्रो ऑप्टिकल  कोरोना टेस्ट किट बनाई गई है यह 1 मिनट में रिजल्ट बता देती है इससे जांच में नाक गले और   फूंक  से  सैंपल लिया जाता है इससे पता चल जाता है कि कौन लक्षण और कौन बिना लक्षण का संक्रमित है। 

कोरोना वायरस: वो 11 सवाल जिनके जवाब आप ...

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह  90  पर्सेंट सटीक परिणाम देती है एक टेस्ट  3800 रूपये  में मिलता है  किट  सेंसर  का इस्तेमाल किया गया है यह सेंसर वायरस को पहचानने का काम करता है जब मरीज किट में फूंक  मारता   है तो ड्रॉपलेट्स के जरिए वायरस सेंसर तक पहुंचते हैं सेंसर इसका विश्लेषण करता है और मरीज को  कोरोना  है या नहीं। 

Coronavirus death toll in China climbs to 132, nearly 6,000 ...

 इस कीट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इसके लिए किसी भी  लैब  में जाने की जरूरत नहीं है वैज्ञानिकों का दावा है कि दूसरी पीसीआर टेस्ट से इस सीट की कीमत कम है इतना ही नहीं इसके जरिए कहीं पर टेस्ट किया जा सकता है एयरपोर्ट, बॉर्डर और स्टेडियम जैसी जगहों पर यह टेस्ट किट काफी मददगार साबित होती है वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस की अन्य टेस्ट किट आरएनए और डीएनए को पहचान का रिपोर्ट देती है ऐसे में कई घंटों का समय लगता है लेकिन इसमें सेंसर की मदद से 1 मिनट में रिपोर्ट आ जाएगी 

Another person infected with corona virus in Lucknow, number of ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36JOalN

0 comments: