सोशल मीडिया पर तेलंगना इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
एक टीम खेत में जब उसे पकड़ने गई तो लोगों के हाथों में लाठियां देखकर वह गुस्सा गया और शख्स पर हमला कर दिया इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने किया जो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है यह खेत में लोग तेंदुए को पकड़ने के लिए पहुंचे थे लेकिन जैसे ही तेंदुए ने उनके हाथों में लाठी देखी तो उसको गुस्सा आ गया और उन पर अटैक करने से पहले ही वह आक्रामक हो गया दौड़ते हुए उनकी तरफ आया था सभी बचने के लिए जीप के अंदर जाने लगे।
A team goes to a farm in Telengana with lathis to take care of the leopard.And this was the least that could happen..... pic.twitter.com/HfA5F162GY
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 28, 2020
तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक कर दिया उस समय टीम के बाकी कई लोग मौजूद थे ऐसे में वह शख्स बच निकला 7 सेकंड का यह वीडियो तो काफी तेजी से वायरल हो रहा है सुशांत नंदा ने बताया कि बाद में तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया और किसी को चोट नहीं आई है।
wat happens after this?😥 hope poor leopard wasn't hurt/killed— Kyrgyz orkut (@KyrgyzOrkut) May 28, 2020
सुशांत नंदा ने 28 मई की शाम को वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'तेलंगना में तेंदुए को पकड़ने के लिए हाथ में लाठी लेकर पहुंची और ऐसा कम से कम हो सकता था ' इस वीडियो जब तक 5000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं साथी 300 से ज्यादा लाइक और 70 से ज्यादा ट्वीट सो चुके हैं इसके लिए लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
A team goes to a farm in Telengana with lathis to take care of the leopard.And this was the least that could happen..... pic.twitter.com/HfA5F162GY— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 28, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MaZQ7v
0 comments: