रमजान के पाक महीने का तीसरा श्राद्ध से शुरू हो गया रमजान के असरा यानी की आखिरी 10 दिन की कल से शुरुआत हो गयी।
रमजान के तीसरे महीने में मुसलमान समुदाय के लोग एतकाफ में बैठते हैं और दुनिया की चीजों से खुद को अलग करके सिर्फ दिन-रात अल्लाह की इबादत करते हैं एकताफ आपके लिए पुरुष मस्जिदों में पर्दा लगा कर बैठते हैं जबकि महिलाएं घर के किसी कोने में पर्दा लगाकर एकताफ में बैठती है।
हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से मस्जिदे बंद है ऐसे में पुरुष लोग मस्जिदों में एकताफ लिए नहीं बैठ सकेंगे हदीस में बताया गया है कि रमजान में पैगंबर मोहम्मद भी एकताफ में बैठा करते थे इस्लामिक मान्यता के मुताबिक में बैठकर इबादत करने वाले लोगों को अल्लाह सभी गुनाहों से मुक्ति दे देता है और उनकी हर जायज दुआ को कुबूल करता है।
इस्लाम धर्म के लोगों का यह भी मानना है कि रमजान के आखिर में एकताफ में बैठने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है मुस्लिम समुदाय के लोग बीच में रोजे को असर मगरिब की अजान के बीच एकताफ में बैठते हैं और आखरी रोजे को ईद का चांद दिखने पर निकलते हैं।
एकताफ के दौरान पुरुष -महिलाएं 10 दिनों तक एक ही जगह पर खाना खाते पीते उठते -बैठते और सोते -जागते हैं पूरे 10 दिनों तक पाबंदी से रोजा रखते हैं तुम नमाज कुरान पढ़ कर अल्लाह की इबादत करते हैं तरावीह पढ़ते हैं यानी खुद को हर चीज से दूर करके सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं।
हालांकि एकताफ में बाथरूम में वॉशरूम जाने की उन्होंने उन्हें इजाजत होती है एकताफ में बैठने वाला शख्स बिना किसी वजह के अपनी जगह से उठकर पर्दे के अपनी जगह से उठकर पर्दे के बाहर नहीं निकल सकता है एकताफ के दौरान लड़ाई झगड़ा करने या किसी की बुराई करने से एतकाफ का शबाब नहीं मिलता एतकाफ में बैठने वाले शख्स को मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बनाकर अपना पूरा ध्यान सिर्फ इबादत में लगाना चाहिए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AyaaUt
0 comments: