कल से शुरू हो गया रमजान के महीने का सबसे कठिन दौर,यहां जाने कैसे निभाते है इसको हर मुसलमान

रमजान के पाक महीने का तीसरा श्राद्ध से शुरू हो गया रमजान के  असरा  यानी की आखिरी 10 दिन  की कल से शुरुआत हो गयी। 

muslim doing worship in etkaf

रमजान के तीसरे महीने में मुसलमान समुदाय के लोग  एतकाफ में बैठते हैं और दुनिया की  चीजों से खुद को अलग करके सिर्फ दिन-रात अल्लाह की इबादत करते हैं  एकताफ  आपके लिए पुरुष मस्जिदों में पर्दा लगा कर बैठते हैं जबकि महिलाएं घर के किसी कोने में  पर्दा  लगाकर  एकताफ  में बैठती है। 

लोग कर रहे है एतकाफ, क्या औरतें भी ...

हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से मस्जिदे बंद है ऐसे में पुरुष लोग मस्जिदों में  एकताफ  लिए नहीं बैठ सकेंगे हदीस में बताया गया है कि रमजान में पैगंबर मोहम्मद भी एकताफ  में बैठा करते थे इस्लामिक मान्यता के मुताबिक में बैठकर इबादत करने वाले लोगों को अल्लाह सभी गुनाहों से मुक्ति दे देता है और उनकी हर जायज  दुआ को कुबूल करता है। 

लोग एतकाफ कर, कर रहे है अल्लाह को ...

इस्लाम धर्म के लोगों का यह भी मानना है कि रमजान के आखिर में  एकताफ  में बैठने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है मुस्लिम समुदाय के लोग बीच में रोजे को असर मगरिब की अजान के बीच  एकताफ  में बैठते हैं और आखरी रोजे को ईद का चांद दिखने पर निकलते हैं। 

Ramadan In Coronavirus : Do Not Shake Hands It Is Sunnat During ...

 एकताफ के दौरान पुरुष -महिलाएं 10 दिनों तक एक ही जगह पर खाना खाते पीते उठते  -बैठते  और सोते -जागते हैं पूरे 10 दिनों तक पाबंदी से रोजा रखते हैं तुम नमाज कुरान पढ़ कर अल्लाह की इबादत करते हैं तरावीह पढ़ते हैं यानी खुद को हर चीज से दूर करके सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं। 

What is Itikaf - All you need to know about Itikaf | IslamicFinder

हालांकि  एकताफ  में बाथरूम में वॉशरूम जाने की उन्होंने उन्हें इजाजत होती है  एकताफ  में बैठने वाला शख्स बिना किसी वजह के अपनी जगह से उठकर पर्दे के अपनी जगह से उठकर पर्दे के बाहर नहीं निकल सकता है  एकताफ  के दौरान लड़ाई झगड़ा करने या किसी की बुराई करने से  एतकाफ  का शबाब  नहीं मिलता  एतकाफ  में बैठने वाले शख्स को मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बनाकर अपना पूरा ध्यान  सिर्फ इबादत में लगाना चाहिए। 

Does Wet Dream Vitiate Itikaf?

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AyaaUt

0 comments: