मौसम विभाग के अनुसार देश के इन हिस्सों में मिल सकती है गर्मी से थोड़ी रहता ,बारिश और अंधी की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटे  तक  उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जाहिर की है। 

Loo Chalna Hindi News, Loo Chalna Samachar, Loo Chalna ख़बर ...

 उत्तर और मध्य भारत में पिछले कई दिनों से लू जारी है और साथ ही कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है रहा है आईएमडी ने कहा है कि अधिक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है अभी अगले चौबीस घंटों के लिए लू चलना जारी रहेगा। 

Hot air will continue for next two days, then gradually will be ...

 हालांकि मौसम विभाग ने यह जरूर कहा है कि शुक्रवार के बाद  धुल  भरी आंधी आने और हल्की बारिश होने से मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है विभाग ने कहा है पश्चिमी  विक्षोभ  और पूर्व पश्चिम कुंड के प्रभाव से 28 से 30 मई तक हल्की बारिश और  धुल भरी  आंधी आने की संभावना है। 

पारा पहुंच रहा है चालीस के पार, ऐसे ...

28 मई से उत्तरी भारत में अधिकतम तापमान कम होने के आसार है 29 मई से लू की स्थिति में भी सुधार होगा बता दें कि विभाग ने फिलहाल अगले 24 घंटों में लगातारलू  चलने की आशंका जताई है अनुमान में कहा गया है कि हरियाणा ,चंडीगढ़ ,दिल्ली ,पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब ,बिहार, झारखंड, उड़ीसा ,सौराष्ट्र और कच्छ ,मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगना के सुदूर इलाकों और कर्नाटक के उत्तरी इलाकों में अगले 24 घंटे तक लू चलने की आशंका है साथ ही आईएमडी ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ से 29 मई को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 

Bihar News : Gopalganj DM orders schools shutdown due to heat ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3erz0UJ

0 comments: