कोरोना काल में जितना हो सके टाल दे अपने किसी भी ऑपरेशन को ,हो सकती है मौत भी ,रिसर्च में हुआ खुलासा

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में अपना कोई ऑपरेशन करवाना चाहते हैं तो उसे  टाल  दीजिए। 

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना नए ...

कोरोना वायरस महामारी के बीच वैज्ञानिकों की सलाह है कि इस समय किसी भी तरह की सर्जरी के लिए सही नहीं है वैज्ञानिकों हाल ही में किए गए ताजा रिसर्च में पाया कि इस वक्त ऑपरेशन या सर्जरी करवाने जा वाले ज्यादातर लोगों की मौत हो सकती है। 

कोरोना वायरस News in Hindi, कोरोना वायरस ...

 ब्रिटेन की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल जनरल सेंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जब तक सर्जरी को टाला जा सके तब तक टाल दी लाइसेंस की स्टडी में पाया गया है कि कोरोना वायरस इनफेक्शन के साथ सर्जरी करवाने वाले मरीजों का बचना मुश्किल हो रहा है। 

कोरोना वायरस: क्या बस और मेट्रो में ...

स्टडी के मुताबिक 28% लोग सर्जरी के 30 दिन के मौत के शिकार हो गए 28% लोगों का आकलन करने पर पता चला कि इनमें से 80% को सांस लेने में परेशानी यानी रेस्पिरेट्री सिस्टम फेल हो गया स्टडी में मरीजों को शामिल किया गया जिनके 7  दिन पहले या 30 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। 

Three big industrialists came forward to help Corona, others also ...

सर्जरी 30 दिन के अंदर कितनी मौते हुए इसका आकलन किया गया 1 जनवरी से 31 मार्च 2020 के बीच सर्जरी करवाने वाले 1128 मरीजों पर स्टडी हुई इनमें से 835 यानी 74% लोगों को अचानक सर्जरी की जरूरत पड़ी थी जबकि  280 मरीज यानी 25% की सर्जरी पहले से प्लान थी 294 यानी 26% मरीजों को सर्जरी के बाद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई थी। 

हिन्दी न्यूज़, Latest News in Hindi | Sanmarg Hindi Daily

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gGgrOK

0 comments: