कोई माने या ना माने लेकिन हर साल भारतीय ज्योतिष भविष्यवाणी करते हैं जो हमेशा सही निकलती है।
यह भविष्यवाणी ग्रीष्म ऋतु में विशेष दिनों में गर्मी बारिश और आंधी की होती है जिन दिनों की हम बात कर रहे हैं उसे नौतपा कहते हैं नौतपा पर 9 दिन का होता है जिस दिन से शुरू होता है उस दिन से गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ती है विशेषकर मध्य और उत्तर भारत में फिर बीच में थोड़ी बारिश होती है फिर उमस बढ़ती है और फिर आंधी आती है इस सालनौतपा 25 मई से शुरू हुआ भारतीय ज्योतिषशास्त्र में ग्रह नक्षत्रों की सूर्य के सापेक्ष पोजिशनिंग करने वाले ज्योतिष शास्त्र बिना मैट्रोलोजी डिपार्टमेंट के बहुत ही पहले बता देते हैं कि कैसा मौसम रहेगा और कैसी बारिश होगी।
25 मई की गर्मी की भविष्यवाणी अलग-अलग जगह के तापमान तापमान की खबरों से हो जाती है इस संदर्भ में पंडित अमर डब्बावाला त्रिवेदी कहते हैं कि नौतपा में जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है और वृष राशि के 10 -20 डिग्री के बीच रहता है सूर्य का कृतिका नक्षत्र से रोहिणी में प्रवेश 24 मई की आधी रात को हो चुका है रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा के अधीन होता है और चंद्रमा शीतलता का कारक होता है लेकिन सूर्य की उसके अंदर आ जाने से डिस्टरबेंस होता है और सूर्य की किरणें ज्यादा हिट पैदा करती है।
इस बार सूर्य का रोहिणी में परिभ्रमण 7 जून तक रहेगा लेकिन नौतपा केवल 2 जून तक रहेगा 1 - 2 जून को आंधी के साथ बारिश होगी नौतपा में सूर्य पृथ्वी के पास ज्यादा रहता है और उसकी किरणें लंबवत रूप में कर्क रेखा पर पड़ती है इस दौरान पृथ्वी की चुंबकीय प्लेट सीधी सूर्य के संपर्क में रहती है इससे हीटवेव पैदा होता है।
जितनी ज्यादा गर्मी नौतपा में होती है उतनी ज्यादा संभावना मानसून के मौसम में अच्छी बारिश की रहती है नौतपा के बाद ही सूर्यनारायण उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ जाने के लिए तैयार होते हैं चंद्रमा के आद्रा नक्षत्र में रहने पर १० नक्षत्रो में परिभ्रमण पर भी नौतपा होता है इस बार के नौतपा में 31 मई को शुक्र ग्रह के तारे का अस्त हो रहा है इससे बारिश की संभावना है यह 9 जून का उदय होगा इससे पूरी प्रोसेस से वर्षा चक्र तैयार होता है पंडित डिब्बा वाला के अनुसार अग्नि पुराण और मेदिनी ज्योतिष शास्त्र के आधार पर भारतीय ज्योतिषशास्त्र जलवायु और मौसम के बारे में बहुत सारे पूर्व अनुमान लगा लेते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TIsDV9
0 comments: