गलवान घाटी की बड़ी बात आयी सामने ,भारतीय फौज के कब्जे में थे चीन का एक अफसर और 15 फौजी ,इस शर्त पर छोड़ा था भारीतय सेना ने चीनी सेना को

लद्दाखी  गलवान  घाटी में अब भले ही सन्नाटा पसरा हुआ मगर 15 जून को भारतीय सेना और पीएलए के सैनिकों के बीच हुई झड़प की सबक लद्दाखी  पठार में चीन ने भी  खूब सीखे होंगे।

भारतीय जवानों ने चीन के 5 सैनिकों को ...

 चेगंदु के वेस्टर्न थिएटर कमांड मुख्यालय में इस बात पर जरूर मंथन होगा कि भारत के साथ आक्रामक कार्रवाई के नतीजे बीजिंग को भी भारी पड़ सकते हैं सूत्र बताते हैं कि 15 जून को हुए टकराव के दौरान चीन ने भले ही सोची समझी तरकीब से आक्रामक होने की कोशिश की हो   लेकिन नतीजे उसके लिए भी चौंकाने वाले थे चाहे सैनिक नुकसान का मामला  हो   या सैनिक  को बंधक बनाए जाने की स्थिति  हो।


भारतीय सेना ने की पुष्टि, लद्दाख में ...

 घटनाक्रम पर सरकार को भेजी गई रिपोर्ट से  वाकिफ सूत्रों के मुताबिक अगर चीन ने भारत के 10 सैनिकों को पकड़ा तो एक समय चीन के भी 15 सैनिक भारतीय सेना के कब्जे में थी मामलों को सुलझाने के लिए चल रही कवायद के बीच भारत ने उनमें से अधिकतर को छोड़ा था कि विवाद और तनाव कि  आंच और तनाव की आंच न भड़के  मगर चीनी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का अधिकारी को तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि चीन ने गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग पॉइंट 14 से पीछे हटने और अपने पास मौजूद भारतीय सैनिकों को सुरक्षित लौटाने पर रजामंदी नहीं जता दी  एक न्यूज़ चैनल को दिए एक  इंटरव्यू  में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारत के सैनिकों को अगर चीनी सैनिकों ने पकड़ा था तो उनके भी कई सैनिक भारत के पास थी।

LAC पर फिर आमने सामने भारत-चीन सेना ...

लिहाजा ऐसा नहीं है  चीन  ने बंदूक की नोक पर युद्ध बंदी के साथ भारत के साथ कोई मोल भाव किया हो इतना ही नहीं भारत कि अगर 20 सैनिक  गंवाए है तो नुकसान चीन को भी कम नहीं हुआ वह भारतीय आकलन के मुताबिक यह आंकड़ा दोगुना से ज्यादा हो सकता है।

Incidents of face off between Indian and Chinese soldiers in North ...

सूत्र बताते हैं कि शुरुआती स्थिति में भारतीय सैनिक ही अधिक संख्या में थे मगर बाद में चीनी सैनिकों ने पीछे से अधिक मदद मंगवाई इसके बाद 16 बिहार के सैनिकों की मदद के लिए करीबी इलाके में तैनात भारत की तोपची टुकड़ियों की जवान भी मदद के लिए  पहुंचे।


भारत-चीन सैन्यामध्ये हिंसक झडप, एक ...


कई घंटों तक चले संघर्ष में एक समय पर दर्जनों भारतीय सैनिक छोटे से इलाके रात के अंधेरे में औरशून्य  से नीचे तापमान में चीनी फौज के खदेड़  रहे थे  की इसी आपाधापी में चीनी सैनिकों ने भारतीय फौजियों को  घेर कर अपनी तरफ खींच लिया।

ladakh Clash : रात्री झालेल्या हिंसक झडपेत ...

वहीं भारतीय सैनिकों ने भी चीन के एक अधिकारी समेत दर्जन भर से ज्यादा सैनिकों को अपने पास बैठा लिया बाद में वरिष्ठ अधिकारी स्तर बातचीत में मामला सुलझाने की कवायद में दोनों ने एक दूसरे के सैनिकों को छोड़ा।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YTLiiI

0 comments: