रेलवे ने टीटीई के लिया बनाये नए नियम ,मानना हर टीटीई की जिम्मेदारी

यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे नियम रेलवे टिकट चेक करने वाले  टीटीई के लिए  नई गाइडलाइंस तैयार की है।  

बड़े काम के हैं रेलवे के ये 6 नियम ...

इतिहास में पहली बार चलती हुई ट्रेन में टिकट चेकिंग अपने काले कोट और टाई  बिना दिखेगा हालांकि उनके नाम व देजिग्रेशन  वाला बेच उनके  कपड़ों पर रहेगा यह प्रावधान 1 जून से शुरू हुई 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों के  टीटीई  के लिए जारी नए नए दिशा निर्देशों का हिस्सा है। 

रात 10 बजे के बाद टिकट चेक नहीं कर ...

 कोरोना संक्रमण को देखते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए ग्लास ,मास्क  और पीपीई किट  पहनना अनिवार्य किया गया है  साथ में टिकटों को मैग्नीफाई ग्लास से चेक करेंगे सीपीआरओ उत्तर रेलवे दीपक कुमार ने कहा टीटीई    की सुरक्षा को मद्देनजर  उन्हें मास्क , सेनीटाइजर और  मेग्नीफाई  दिए जा रहा है इसलिए इसकी मदद से  टीटीई  बिना यात्री टिकट यात्री मोबाइल को छुए टिकट चेक कर पाएंगे। 

Railway Board changed dress code, now Nagpur Duronto TTE will wear ...

दिशानिर्देशों के मुताबिक सारे स्टाफ को पर्याप्त संख्या में फेस शिल्ड, हैंड ग्लव्स ,मास्क ,हेड कवर ,साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा  टीटीई  प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं यह सुनिश्चित करने के लिए भी जांच होगी इसके अलावा यात्रियों के टिकट को बिना छुए इसकी डिटेल को वेरीफाई किया जा सके इसके लिए  टीटीई  को अगर संभव हो सका तो मैग्नीफाइंग ग्लास दे दिए गए है। 

IRCTC Guideline: 1 जून से चलने वाली एसी ...

 स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी दिशा निर्देश है जिनका पालन करना जरूरी है इन निर्देशों में फेस मास्क ,रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य   स्कैनिंग, ट्रेन छूटने से डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना ,अपना खाना पीना और कंबल साथ लाना आदि शामिल है। 

Aaj Ki Taja Khabar Live:ट्रेन में सफर कर रहे है ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cuZYJL

0 comments: