सरकार ने किया ऐसा एप लॉन्च,जिससे मिल सकेगा आपको घर बैठे खून

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार कोमोबाइल ऐप की शुरुआत की। 

Union Health Minister Harsh Vardhan says Corona case doubling in 3 ...

इस एप के जरिये कोरोना वायरस महामारी के  दौरान जरूरत पड़ने पर 'सुरक्षित रक्त'  तक लोगों को आसानी से पहुंच हो सकेगी अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग की इ -रक्तकोष टीम द्वारा एप्स इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की रक्त सेवा एक  मंच  से पहुंच होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। 

Harsh Vardhan Takes Charge As WHO Executive Board Chairman Calls ...

हर्षवर्धन ने कहा पिछले कुछ महीनों में कई लोगों ने मुझसे शिकायत की थी सुरक्षित रक्त हासिल करने में उन्हें कठिनाई हो रही है कुछ लोगों को उनके परिवार में  चिकिसकीय स्थति के कारण नियमित तौर पर रक्त से जुड़ी सेवाओं की जरूरत होती है इस ऐप के जरिए एक  समय में चार यूनिट  खून का अनुरोध किया जा सकता है और इसे लेने वाले व्यक्ति के लिए रक्त बैंक 12 घंटे का इंतजार करेगा। 

Coronavirus Union Health Minister Harsh Vardhan Said Three Confirm ...

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ऐसे समय में जब देश का माहमारी सामना कर रहा है सभी लोगों को राहत प्रदान करेगा इसे एप जरिये लोग  दिल्ली में  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय मुख्यालय में रक्त की उपलब्धि के बारे में जान पाएंगे स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐप के जरिए अनुरोध करने पर रक्त बैंक के राष्ट्रीय मुख्यालय को ई-रक्तकोष के डैशबोर्ड में खून के लिए मांग की गयी यूनिट का पता चलेगा और तय समय के भीतर इससे आपूर्ति सुनिश्चित होगीऔर तय समय के भीतर इससे आपूर्ति सुनिश्चित होगी। 

Harsh Vardhan To Take Charge As WHO Executive Board Chairman - WHO ...

अधिकारियों ने बताया कि ऐप के जरिए देश में रेडक्रॉस के दूसरे बैंक में उपलब्ध रक्त का भी पता चलेगा रक्तदान करने वालों को भी निर्धारित स्थानों की टीम के बारे में जानकारी मिलेगी स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि 65 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति साल में 4 बार खून दे सकता है। 
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31fWuZL

0 comments: