चीन फिर बन सकता है किसी बड़ी बीमारी का वाहक ,सुअरो से मिले इस खतरनाक बीमारी के वायरस

इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया के लिए चीन सरदर्द बना हुआ है। 

New virus found in China another pandemic feared says research by ...

इस  बीच एक और डराने वाली खबर आ रही है चीन के वैज्ञानिकों को स्थानीय  सुअरो  में एक नया वायरस मिला है यह वायरस इंसानों में फैल सकता है चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि यह वायरस भी जानलेवा महामारी बन सकता है। 

चीन में मिला स्वाइन फ्लू का घातक ...

 प्रोसिडिंग ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में छपे एक नए शोध में चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हाल ही में स्वाइन फ्लू से मिलता-जुलता नया वायरस मिला है जो सुअरो से मानव शरीर में प्रवेश कर सकता है वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वायरस इंसानों में फैल सकता है। 

चीन में मिला पहले से बेहद ताकतवर ...

शोध में कहा गया है कि वायरस महामारी का भी रूप लेने में सक्षम है नया वायरस  सुअरो  के बूचड़खाने में काम करने वाले लोगों में पाया गया है  इन्फ्लुएंजा  इन्वेस्टिगेटर रोबट  वेब्स्टर  का कहना है कि अभी तक हम इस नए वायरस का अनुमान ही लगा रहे हैं कि यह वायरस अपना स्वरूप बदलता है या नहीं। 

चीन में सूअर के अंदर मिला महामारी ...

साथ ही इस वायरस का इंसानों के संक्रमण पर निगरानी रख सकते हैं जो अभी शुरू नहीं हुआ है बताते चलें कि रविवार को कोरोना वायरस से जुड़े दो रिकॉर्ड कायम हो गई पूरी दुनिया में से मरने वालों की संख्या 500000 के पार चली गई और  संक्रमितों की  संख्या एक करोड़ के पार हो गई विशेषज्ञों का कहना है कि इस महामारी से मरने वालों की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक होगी। 

चीन में मिला स्वाइन फ्लू का घातक ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BqmN4R

0 comments: