टिड्डीउत्तर भारतीय फसल को नुकसान पहुंचा रही हैं इसलिए अधिकारी किसानों को कीटों से अपनी फसलों की सुरक्षा की सारी तरीकों की सलाह दे रहे हैं।
किसान अपनी फसल को बचाने के लिए ड्रम ,बर्तन यहां तक कि डीजे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन एक किसान का जुगाड़ दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने टिकटॉक वीडियो शेयर किया है।
जहां एक किसान ने गजब का जुगाड़ लगाया टिकटॉक 26 मिलीयन व्यूज हो चुके हैं राहुल श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हो क्या केप्शन में लिखा 'टिड्डी आविष्कार की जननी है साथ ही #जुगाड़ और #JugadRocks जैसे हैशटैग भी डाले है।
वीडियो में देखा जा सकता है किसान ने खेत के बीच में एयरप्लेन जैसा बनाया है उसने बोतल पंखा और एक डिब्बे का इस्तेमाल किया है हवा के साथ जैसे ही पंखा चलता है तो ड्रम जोर से बजने लगता है पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को टिकटॉक पर अब तक डेढ़ मिलीयन लाइक्स हो चुके हैं साथ ही 7 हजार ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं ट्विटर पर लोगों ने इसका काफी तारीफ भी की है।
@pinkipatel855 ♬ original sound - pinkipatel855
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cxx8bN
0 comments: