पतंजलि दवा को लकर आयुष मंत्रालय ने मांगे सारे रिसर्च, स्टडी के सबूत,दावे को सच होने तक दवा के प्रचार -प्रसार पर लगायी रोक

कोरोनावायरस की महामारी से बचाव के लिए पतंजलि ग्रुप की ओर से मंगलवार को लांच की गई।

Patanjali Corona Medicine News: Baba Ramdev Claims He Made Corona ...

कोरोना आयुर्वेदिक को लेकर आयुष मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है पतंजलि कोरोना टेबलेट के मामले में आयुष मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि उसे इस दवा के बारे में साइंटिफिक स्टडी की कोई सूचना नहीं है।

By combining these things, Patanjali has made Corona medicine ...

यही नहीं आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से कोविड-19 की है दवा की कंपोजीशन रिसर्च स्टडी और सैंपल साइज समेत तमाम जानकारी साझा करने को कहा है मंत्रालय ने पतंजलि ग्रुप से कहा है कि इस दावे के परीक्षण होने तक इस दवा का प्रचार प्रसार ना करें।

We will look the report of Patanjali and will be given permission ...

इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार के संबंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी से इस प्रोडक्ट की कॉपी भी मांगी गई है गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी  के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना आयुर्वेदिक लॉन्च की पंतजलि ग्रुप का दावा है कि क्लीनिकल ट्रायल के दौरान दवा की 100% मरीज नतीजे दिखाए पड़े हैं।
ग्रुप के अनुसार से 7 दिन में सौ प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। 

बन गई कोरोना की दवा, बाबा रामदेव ने ...

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BylnVB

Related Posts:

0 comments: