भारत और चीनी सिमा विवाद में भारत की हुयी जीत ,एलएसी पर तीन पॉइंट पर पीछे हटी चीनी सेना

पूर्वी लद्दाख की सीमा के 3 पॉइंट्स पर पैदा हुए गतिरोध को सुलझाने पर भारत और चीन सहमत हुए हैं। 

भारत-चीन सीमा विवाद: पाकिस्तान को ...

इसको लेकर बुधवार को चीनी सैनिकों के हटने की पहल शुरू हो गई है ताजा जानकारी के मुताबिक अब चीनी सेनोक गलवान वैली ,पेट्रोल वन 14 ,15 और 117A और पैंगॉन्ग त्सो- फिंगर 4 से पीछे हट गए हैं सूत्रों की माने तो सभी इलाकों में चीनी सैनिक 500 मीटर पीछे चले गए हैं। 

सीमा विवाद: भारत-चीन रिश्ते उस मोड़ ...

15 जून को भारत के बीच झड़प वाले  गलवान वेळी के  पेट्रोल   14 में चीनी सैनिकों को एलएसी के चीनी हिस्से पर 20 किमी तक वापस जाते देखा गया है मिली जानकारी के मुताबिक चीन पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर चीन की जमीनी हालात का जायजा भी ले रहा है। 

भारत-चीन के बीच बंद नहीं हुए सुलह के ...

सोमवार को भारत चीन के कोर कमांडर स्तर की बैठक मोल्डो इलाके में 11 घंटे तक हुई थी बैठक में दोनों देशों के बीच पीछे हटने पर सहमति बनी थी दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत भी हुई 6 जून को दोनों देशों की  बीच  सेनाओं के पीछे हटने के मुद्दे पर बैठक हुई थी। 

India, China border personnel meet at Ladakh - Republic World

वहीं 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख सीमा पर हिसंक झड़प हुयी भारत के मुताबिक 5 जून को गलवान घाटी में एलएसी के पास चीन की तरफ से निर्माण के जरिए एकतरफा रूप से सीमा में बदलाव की कोशिशों पर हिंसक संघर्ष हुआ थाइस संघर्ष में दोनों तरफ से सैनिक हताहत  हुए थे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BaNYR5

Related Posts:

0 comments: