प्ले स्टोर से इन एप्स को हटाने की गूगल ने बताई ये वजह ,आप भी जाने यहाँ

गूगल प्ले स्टोर द्वारा भारतीय एप 'रिमूव  चाइना ऐप्स 'और 'मित्रों' को पिछले दिनों प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। 

Check out the top four Chinese apps that pose a risk in India- The ...

इसको लेकर गूगल को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था कईयूजर्स   ने तो गूगल पर पक्षपात का आरोप भी लगा दिया वही गूगल ने अब  सफाई दी है कि क्यों उसने इन दोनों एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया था। 

Techie fakes ex-colleague's Instagram account, posts lewd messages

दरअसल गूगल ने अपने बयान में कहा कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई  एप्स  हटाए हैं जो उसकी नीति का उल्लंघन करते हैं कंपनी ने कहा कि हाल ही में  कहा लो प्लेटफार्म से कई एप्स हटाए गए हैं खासकर भारत में इसके बाद कंपनी ने इस कार्रवाई पर अपना इसका स्तर पर स्पष्टीकरण देना जरूरी समझा हालांकि  गूगल ने  अपनी सफाई में रिमूव  चाइना एप्स  और  और मित्रों एप्स का नाम नहीं लिया। 

New Social Media Apps You Should Keep In Your Phone

बता दे की 'रिमूव चाइना ऐप्स' एंड्रॉयड स्मार्टफोन हटाने में सॉफ्टवेयर में मदद करता है  वही मित्रोंएप   को टिकटॉक  के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा था दोनों ही ऐप प्ले स्टोर से हटा दिए गए थे इससे पहले इन दोनों ऐप को भारत में लाखों बार डाउनलोड कर लिया गया था।  

मित्रों एप Archives - Legend News

गूगल प्ले के उपाध्यक्ष इस मामले में कहा की जब कोई ऐप किसी दूसरे एप की हटाने की पैरवी करता है  तो गूगल इसे डेवलपर्स और यूजर्स के अपने  कम्युनिटी के हितो में नहीं  मानती उन्होंने बताया था कि एक वीडियो ऐप को तकनीकी निति के कई  उल्ल्न्घन  की वजह से प्ले स्टोर से हटाया गया है। 

Mitron comes back on Google play store, changes its privacy policy ...
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MCOCZw

0 comments: