हांगकांग को लेकर चीन की सरकार में बढ़ती जा रही है मुश्किलें ,यहां जाने क्या है हांगकांग के दंगो का कारन

हांगकांग के मुद्दे पर चीन की जान आफत में पड़ी है आज पांच माह के बाद ही मुद्दा एक बार फिर से वैश्विक बनता जा रहा है जिसकी वजह से चीन तिलमिलाया हुआ है। 

हांगकांग में फिर शुरू हुआ प्रदर्शन ...

अमेरिका के साथ लगातार चीन का विवाद चल रहा है और अब इसमें एक बार फिर यह मुद्दा आग में घी का काम करता दिखाई दे रहा है अमेरिका ने चीन को लेकर पिछले दिनों बेहद कठोर फैसले लिए हैं हांगकांग विवाद उसकी एक कड़ी मालूम पड़ रहा है एक तरफ जहां चीन हांगकांग के मुद्दे से ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश में लगा है वहीं अमेरिका लगातार उसकी इस घाव  को कुरेद कर उसका जख्म ताजा बनाए रखना चाहता है। 

Protesters In Hong Kong Continues Protest For Last 10th Week ...

यह एक ऐसा मुद्दा है जिस ने पिछले साल से ही चीन को परेशान कर रखा है इस विषय पर जानकारों की राय भी मायने रखती है इस मुद्दे पर जेएनयू के सेंटर फॉर चाइनीस एंड साउथ एशियन स्टडीज के प्रोफेसर दीपक ने बातचीत के दौरान बताया कि चीन और हांगकांग के बीच  का टकराव  और चलेगा यह भविष्य में चीन को लेकर कई तरह की मुश्किलें खड़ी करेगा इसकी वजह है कि  हांगकांग  में होने वाले प्रश्नों में आजादी की मांग उठाई जा रही है  उसको चीन किसी भी  सूरत से बर्दाश्त नहीं कर सकता यही वजह है है कि यह समस्या जल्द नहीं  सुलझने वाली है इसके अलावा जिस तरह से दूसरे देशों में हांगकांग के प्रदर्शनों को लेकर आवाज उठ रही है उसमें चीन की परेशानी और अधिक बढ़ जाएगी। 

thousands of people protested in hong kong as government prohibits ...

उनके मुताबिक चीन लगातार हांगकांग में अपने नियमों को लागू करने की कोशिश कर रहा है जिसकी वजह से लोगों में चीन की और हांगकांग की सरकार से  टकराव बढ़ता जा रहा है प्रोफेसर दीपक के मुताबिक ब्रिटेन और चीन के बीच हांगकांग को सौंपने के दौरान जो समझौता हुआ था उसका एक गवाह संयुक्त राष्ट्र भी है समझौते के मुताबिक उस वक्त चीन ने हांगकांग को स्वायत्त क्षेत्र मानते हुए   उसको अपने कानून लागू करने की इजाजत दी थी चीन का मानना है कि समझौते मैं शामिल अनुच्छेद 23 को हांगकांग अब तक पूरा नहीं कर सका है इसी बीच चीन ने अपनी सुरक्षा कानून को वहां के लिए पास किया लेकिन  अभी तक  उसको हांगकांग में लागू करने में कोई सफलता हासिल नहीं हुई। 

 हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन - Divya ...

2003 और 2014 में भी इसके विरोध में हांगकांग प्रदर्शन हुए थे इसकी वजह यह थी हांगकांग के लोग मानते हैं कि इन कानूनों के लागू करने के बाद चीन का दबाव उनके ऊपर बढ़ता जाएगा लेकिन अब जबकि हांगकांग में ही सरकार है जो चीन समर्थक है तो वहां की जनता भी उसके खिलाफ है इसलिए रह-रहकर हांगकांग में लगातार हिंसक प्रदर्शन दिखाई दे रहे हैं वही वे यह भी मानते हैं पर्दे के पीछे कहीं ना कहीं अमेरिका और ब्रिटेन भी है अमेरिका में लगातार हांगकांग कोई मुद्दा बनाया जा रहा है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक बड़ा मुद्दा है। 

हांगकांग में प्रदर्शन के चलते ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yYaueV

0 comments: