महाराष्ट्र के तटों पर पहुंचा 'चक्रवात निसर्ग ,तूफान की वजह से इन जगहों पर हो रही है भारी बारिश

चक्रवात निसर्ग के बुधवार दोपहर को महाराष्ट्र की  तटों  से टकराया। 
Nisarg Cyclone Important Facts: अब निसर्ग तूफान हो ...

इस दौरान कई जगह पर बारिश और तेज हवाएं चलने की खबरें आ रही है एनडीआरएफ प्रमुख एसएन चौधरी ने ट्वीट में कहा है कि चक्रवाती  तूफान निसर्ग से आज दोपहर  मुंबई  से 100 किलोमीटर दूर अलीबाग के पास लैंडफॉल हुआ  उन्होंने  कुछ तस्वीरें भी शेयर की जिसमें भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच पेड़ गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Threat OF Cyclone Storm Nisarga, Ban On Movement Of People On The ...

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि लैंडफॉल की प्रक्रिया 1 घंटे में पूरी हो जाएगी इस दौरान रायगढ़ जिले के अलीबाग में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर दिखा गया मौके पर एनडीआरएफ  की टीम में मौजूद है और लोगों को राहत शिविरों से शिफ्ट किया गया इससे पहले मौसम विभाग ने अपने ट्वीट में कहा चक्रवार्थी का केंद्र महाराष्ट्र में काफी करीब है उसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले 3 घंटे तक जारी रहेगी। 

Nisarg Tufan Updates: Danger In Maharashtra Many Train-Flights ...

मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के असर से अगले 12 घंटे में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के अलावा भूस्खलन भी हो सकता है एनडीआरएफ की  महानिदेशक एस एन प्रधानी ने  बताया कि चक्रवात को देखते  हुए  गुजरात और महाराष्ट्र   एनडीआरएफ की  करीब 42  टीमें  में तैनात की गई है जिसमें से 21  टाइम  में महाराष्ट्र में है साइक्लोन वाली जगहों से करीब एक लाख लोगों को बाहर निकाला गया है। 

निसर्ग' से निपटने के लिए कैबिनेट ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2U5nlDb

0 comments: