भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को कहा कि इसने स्वदेश निर्मित उन्नत टोरपीडो विध्वंस प्रणाली 'मारीच' को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है।
जो अग्रिम मोर्चे की सभी युद्ध पोतों से दागी जा सकती है यह मिसाइल सिस्टम किसी भी टॉरपीडो हमले को विफल करने में नौसेना की मदद करेगा रक्षाअनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित 'मारीच' प्रणाली हमलावर टॉरपीडो का पता लगाने उसे भ्रमित करने और नष्ट करने में सक्षम है।
नौसेना ने कहा निर्दिष्ट नौसैन्य मंच पर लगे इस प्रणाली के प्रतिरूप ने सभी प्रायोगिक मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए थे और नौसैन्य स्टाफ मानदंड आवश्यकताओं के अनुरूप सभी विशेषता प्रदर्शनी पर खरी उतरी थी।
नौसेना ने अपने बयान में कहा कि 'मारीच' को शामिल किया जाना स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में न सिर्फ नौसेना और डीआरडीओ के संयुक्त संकल्प का साक्ष्य है बल्कि सरकार की मेक इन इंडिया पर तथा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
नौसेना के अनुसार रक्षा उपकरण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा विध्वंसक प्रणाली का उत्पादन किया जाएगा अग्रिम पंक्ति के सभी युद्धों से दागे जाने में सक्षम उन्नत टारपीडो विध्वंसक प्रणाली मारीच के लिए करार पर पहुंचने के साथ आज भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता में बड़ी मजबूती हासिल हुई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YBE2J4
0 comments: