पुलिस फ़ोर्स की नई सीरीज मचाने आ रही है zee 5 पर धमाल ,एक बार देखने के बाद पूरी सीरीज से नहीं हटेगा मन

डिजिटल एंटरटेनमेंट  में ये साल पुलिस और पब्लिक का साल है। 

अजय देवगन लेकर आए हैं ज़ी-5 की नई वेब ...

पातळ लोक  के हाथीराम के कारनामों को देखकर अगर आपको खूब आनंद आया है तो G5 की नई-नई वेब सीरीज लालबाजार आपके लिए इस कोरोना  काल का नया तोहफा है गारंटी अजय देवगन की है जैसा कि अजय देवगन की सीरीज का पोस्टर रिलीज करते हुए कहा पुलिस की वर्दी पहनने वाले लोगों ने जिस तरह संकट के समय में पूरे समाज की  अनथक  सेवा की है वैसा ही भावी सीरीज में काम करने वाले पुलिस वालों का है। 

अजय देवगन ने शेयर किया बेव सीरीज ...

लाल बाजार कहानियां एसीपी क्राइम सुरंजन सेन की जिसे उसका बॉस बहुत चाहता है सुरंजन भी अपने मातहतों को सीने से लगाकर रहता है पुलिस डिपार्टमेंट के कुछ अपने ही रंग हैं तो कुछ बेरंगी निशान कमजोरी के रूप में यहां चली आती है सुरंजन की बहुत करीबी मित्र माया घोषाल उसके साथ गुजारती है और पुलिस के तमाम राज अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाने में इस्तेमाल करती है। 

Zee5 Web Series Lalbazaar Review Sayantan Ghoshal Kaushik Sen ...


लाल बाजार की दुनिया सिर्फ लाल नहीं वह रंगीन है ठुमको , ठेकों के टूटते अरमान मचलते इस दुनिया में रंजन की खास फरजाना जो अपने पिता की मुखबिरी की विरासत को संभाले हुए हैं और इन दोनों की दुनिया का संगम जिस दुनिया में एक साथ होता है उस लोक का राजा  है गाजी। 

लाल बाजार में पत्रकार की भूमिका में ...

गाजी और सुरंजन की अद्व्त अब नई गुत्थी में उलझी है कहानी में शेल्टर होम के बहाने होने वाले यौन शोषण की रियल स्टोरी है और मर्डर केस का एक  ऐसा पेंच  जो आप को फंसा कर रखता है हिंदी पट्टी में दोनों लेखकों के उपन्यासों की जो लोकप्रियता  रही है लाल बाजार सीरीज उसी  की पसंद को वीडियो के रूप में आगे बढ़ाते दिखती है। 

Ajay Devgn, Lalbazaar Web Series, Will Stream On Zee 5 Online ...

कौशिक सेन ,सब्यसाची चक्रबर्ती ,सुब्रत दत्ता, देवेंद्र भट्टाचार्य के कंधे से कंधे मिलते हैं दिखती है  भट्ट  और अंजनी चक्रवर्ती कलाकारों की इन  करतबों  का कमाल किया इसके निर्देशक  स्यांतन  घोषाल  है  देव ज्योति का संगीत सीरीज के सस्पेंस और पेस दोनों को बनाए रखने में अच्छी मदद करता है। 

Zee5 Web Series Lalbazaar Review Sayantan Ghoshal Kaushik Sen ...
  
सीरीज के कुल 10 एपिसोड है और यह है कि इसे एक बार देखना शुरू करने के बाद इसके आखिरी एपिसोड तक इसे बिना देखे छोड़ने का मन नहीं करेगा ये सिर्फ  वयस्कों के लिए है स्मार्ट टीवी पर देखते समय इसका ध्यान रखना जरूरी है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3d9b8UU

0 comments: