मोदी ने रचा चीन के खिलाफ कड़ा चक्रव्यूह ,जिससे निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा ड्रेगन को

चीन के खिलाफ भारत ने पहले एलएसी पर मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके बाद चीन के बाजार पर प्रहार किया उस से चीन घबरा गया है। 

China News in Hindi: चीन की ताज़ा खबर, चीन ...

भारत में   सरहद से बाजार तक चीन के खिलाफ कई प्रहार किए हैं  लद्दाख में भारत के खिलाफ धोखे  और  जालसाजी  की क्या कीमत चुकानी पड़ सकती है वह चीन को समझ में आने लगा है  गलवान  में भारतीय जवानों ने चीन के 45 से 50 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया कई सैनिकों की गर्दन और रीढ़ की हड्डियां तोड़ दी। 

इस बार भारत-चीन युद्ध हुआ तो चीन की ...

1  चीन के सैनिकों पर पलटवार :गलवान में भारतीय जवानों ने चीन के 45 से 50 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया कई सैनिकों की गर्दन और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। 

Hindi-India vs. China: Defence Comparison 2020

 2 दूसरा प्रहार एलएसी पर बड़ी तैयारी : लद्दाख में एलएसी पर भी भारत ने चीन की किसी गुस्ताखी का करारा जवाब देने के लिए हर बड़ी तैयारी कर ली है लद्दाख में भारत ने आकाश मिसाइल ,भीष्म टैंक तैनात किए हैं वायुसेना के लड़ाकू विमान तैयार किए गए हैं। 

Chinese App Ban in India: 59 app banned from China including Tik ...

3 मोबाइल ऐप बैन : तीसरा बड़ा प्रहार भारत में आर्थिक मोर्चे पर किया चीन कंपनियों के 59  मोबाइल एप्स पाबंदी लगाकर भारत ने चीन की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी तोड़ने की शुरुआत कर दी चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने माना कि भारत में टिकटॉक  बेन होने पैरंट कंपनी ByteDance को डॉलर्स नुकसान हो सकता है अमेरिका के विदेश मंत्रि ने भी पाबंदी लगाने का समर्थन किया। 

1967 में भारत चीन से कैसे जीता था | This is ...

4 उत्तर प्रदेश में चीन की एंट्री बंद : चौथा प्रहार  चीन  की कंपनियों को मिला है उत्तर प्रदेश में अब सड़कों भवनों पुल और रेलवे और ओवर ब्रिज और फ्लाईओवर के निर्माण में चीन के किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 

लद्दाख में LAC पर भारत के 20 जवानों की ...

5  चीन को झटका देने वाला  पांचवा प्रहार है  संचार से जुड़ा है :संचार के क्षेत्र में भी भारत अब  चीन की कंपनियों को रोकेगा एमटीएनएल और बीएसएनएल चीन के 4G अपग्रेडेशन का टेंडर रद्द कर दिया है  नए टेंडर में चीन की कंपनियों को शामिल नहीं किया जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eZtWaS

0 comments: