ये तीन वेक्सीन है ट्रायल के तीसरे चरण में ,यहां जाने कब होगी उपलब्ध मार्केट में कोरोना के खात्मे के लिए

कोरोना वायरस की गंभीर खतरे से निपटने के लिए दुनिया काफी समय से वैक्सीन का इंतजार कर रही है। 

जानिए बाजार में कब तक आएगी भारत में ...

भारत अमेरिका चीन और ब्रिटेन समेत कई देश कोरोना की वेबसाइट बनाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकी है हालांकि कुछ देशों में वैक्सीन लगभग तैयार है  यानि वो ट्रायल  के अंतिम चरण में है इन  टीको  के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में उत्साहजनक सफलता मिलने के बाद ही वैज्ञानिक   दावा करने में लगे हुए हैं कि कोरोना वायरस की वेक्शन जल्दी लोगों तक पहुंच जाएगी। 

जानिए बाजार में कब तक आएगी भारत में ...

1 ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना वैक्सीन को लगभग तैयार कर लिया है जिसे एस्ट्रेजनेका के नाम से जाना जा रहा है इनका पहले और दूसरे चरण में इंसानों का सफल परीक्षण हो चुका है और अब तीसरे अंतिम चरण का ट्रायल बचा  है यह और यह भी जल्द पूरा हो जाएगा वैज्ञानिकों ने अंतिम चरण  का ट्रायल  दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के लोगो पर  करने का फैसला किया है क्योंकि यहां  संख्या सक्रमण  ज्यादा  है और लगातार बढ़ती जा रही है। 

Corona Vaccine updates: Bharat Biotech ICMR Covaxin ka trail kab ...

 2 चीन की सिनोवेक वैक्सीन "चीन की दवा कंपनी सिनोवेक बायोटेक भी कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के काफी करीब है उसने कई देशों में अपनी वैक्सीन का सफल परीक्षण कर लिया है कंपनी ने तो अब तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल भी  ब्राजील और बांग्लादेश में शुरू कर दिया है माना जा रहा है कि बहुत ही जल्दी है वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। 

How long will the corona vaccine come? | कब तक आएगी ...

3 ऑस्ट्रेलिया की वैक्सीन: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न यूनिवर्सिटी वेक्सीन बनाने में जुटी हुई है दावा किया जा रहा है 
कि यहां के वैज्ञानिकों ने लगभग 100 साल पुरानी टीबी  की एक दवा से कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है वैक्सीन सीधे कोरोना से लड़ने में सक्षम नहीं है लेकिन इसकी मदद से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है जिससे कोरोना वायरस का खत्म करना आसान हो गया है इस वैक्सीन के दो चरणों के ट्रायल पूरे हो चुके हैं अब तीसरे की अंतिम चरण का ट्रायल बच रहा है। 

corona vaccine kab tak banegi, When will coronavirus vaccine come ...

वैसे तो  वेक्सीन  के तीसरे चरण के ट्रायल में 1 से 4 साल का समय लगता है लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो सब वेक्सीन के ट्रायल फास्ट्रेक मोड में है ऐसे में माना जा रहा है कि सितंबर अक्टूबर या इस साल के अंत तक वैक्सीन बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी . 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hsPNbF

0 comments: