कोरोना के टीके पर अब वैज्ञानिक सोच रहे है इस बारे में ,यहां जाने टीके के बंनने के बाद क्या है वैज्ञानिको का अगला कदम

कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में जुटी विशेषज्ञ दुनिया भर में इसके मानव पर परीक्षण के विभिन्न चरणों में पहुंच चुके हैं। 

corona tika, corona ka tika, corona vaccine mili, corona ilaj ...

और ऐसे में गुरुवार को शीर्ष वैश्विक एक विशेषज्ञ ने कठोर मांगों की आवश्यकता पर जोर दिया भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से आयोजित कोरोना महामारी के खिलाफ टीको के विज्ञान और नैतिकता में नव विचार विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेते हुए विशेषज्ञों ने यह चर्चा की कि टिका  विकसित होने के बाद किन समूह को टीका लगाने के मद्देनजर प्राथमिकता दी जाएगी। 

The first coronavirus drug candidate is set for testing in China ...

अमेरिका की राष्ट्रीय एलर्जी  एवम् संक्रामक  ग्रामोद्योग संस्थान के निदेशक एंथोनी  एस फॉसी  ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एमआरएनए 1273 आधारित टीके का मानव पर तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हुआ है उन्होंने कहा कि हमने यह स्पष्ट किया है बिल्कुल शुरुआत से ही सब भी अध्ययनों को सामुदायिक अधिकारों और सभी आवश्यक नैतिक  समीक्षा के साथ नियामक मानक पर निष्पादित किया जाएगा। 

Could BCG, a 100-year-old vaccine for tuberculosis, protect ...

कार्यक्रम के दौरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रोफेसर एडियन हिल ने कहा कि टिके के संबंध में उपलब्ध सुरक्षा डेटाबेस के कारण हम तेजी से स्वीकृति प्राप्त करने में सफल रहे हैं ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित टीका मानव परीक्षण के तीसरे चरण में है . 

Merck bets on viral vector vaccine platforms, plus oral antiviral ...

. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fj8lcG

0 comments: