इस मास्क को लेकर केंद्र ने दी चेतावनी ,नहीं है ये कोरोना को रोकने में सक्षम

एन 95 मास्क को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि लोग सांस लेने वाले   छिद्रयुक्त  एन 95 मास्क का इस्तेमाल ना करें। 

कोविड-19: सरकार ने जारी की चेतावनी ...

यह मास्क वायरस को फैलने से बचाने के लिए नहीं है और इस्तेमाल करने वालों के लिए हानिकारक हो सकता है सरकार की ओर से जारी एडवाइजर का पालन करने की सलाह दी है स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने राज्यों के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिवों को लिखे पत्र में कहा यह देखा गया है कि n95 मास्क  का जनता और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अनुचित उपयोग होता है। 

If you are using N-95 masks to avoid corona then be careful ...

खासकर  वो मास्क  जिसमे छेद है स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर चेहरे और मुंह के लिए होममेड यानी कि घर पर बने सुरक्षात्मक खबर के उपयोग की सलाह दी है स्वास्थ्य महानिदेशक राजीव गर्ग ने एक पत्र में कहा कोरोना  वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए उपायों के लिए हानिकारक है क्योंकि यह वायरस को मास्क  से बाहर निकालने से नहीं रोकता है इसके मद्देनजर सभी को फेस कवर का उपयोग करने और 95 मास्क के अनुचित उपयोग को रोकने के निर्देश दें। 

कोरोना वायरस से किसे सबसे ज्यादा ...

आपको बता दें कि सरकार ने अप्रैल में दिशा-निर्देश जारी किए थे इसके अनुसार लोगों को घर पर बने फेस माउथ कवर का प्रयोग करने के लिए कहा गया था इन निर्देशों में यह भी कहा गया कि जब भी घर से बाहर निकले फेस कवर का इस्तेमाल जरूर करें घर पर बने मास्क को  जब भी प्रयोग करें इसे धो दें फेस कवर किसी भी सूती कपड़े का प्रयोग कर सकते हैं बस इस बात का ध्यान रखेंगे कपड़े को 5 मिनट के लिए उबलते पानी में अच्छे से धो ले और इस पानी में नमक भी डालें। 

Keep These 10 Things In Your Mind While Purchasing Anti Pollution ...

फेस मास्क ऐसा बनाएं कि मुंह और चेहरे पर अच्छे से फिट हो जाए और पूरे चेहरे को कवर कर ले मास्क पहनने से पहले अपने हाथ. पानी और साबुन से धो लें बिना धोए इसका दोबारा इस्तेमाल ना करें आप मास्को किसी के साथ भी शेयर ना करें परिवार के हर सदस्य के पास अलग-अलग मास्क होना अनिवार्य है। 

एन 95: कोरोना वायरस के खौफ की वजह से ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fSDV1Z

0 comments: