मेरे बेटे को नेता नगरी में अपराधी बना दिया अब यही नेता नगरी उसकी जान लेने पर तुली है तो सरकार को सोचना चाहिए कि गलती विकास ने की है तो उसे सजा दे हमारा घर क्यों तोड़ डाला।
अब हम बुजुर्ग के कहां रहेंगे यह कहना है कुख्यात विकास दुबे की मा सरला का मौजूदा हालात को कोसने सरला की बेटे की करतूत और सरकार के सख्त कार्रवाई से इतनी परेशान है कि उन्होंने अपने मरने तक की बात कह डाली बोली अब मर ही जाए तो ठीक है।
सरला ने बताया कि सुबह से आसपास के लोग पुलिसकर्मियों और और हर आने जाने वाला सिर्फ यही पूछ रहा है कि विकास कहां है वह बोली विकास से 4 महीने से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है फोन पर भी बातचीत नहीं हुई लगभग 8 साल से अलग रह रहा है उन्हें विकास के बारे में कुछ नहीं पता है।
विकास अपराधी बना कैसे ?इस के सवाल पर सरला ने कहा कि नेता नगरी ने उसे बिगाड़ दिया उसने बिकरू के साथ ही आसपास के85 गांव का पूरा इलाका चमका दिया था बिजली ,पानी और सड़क सब कुछ किया नेताओं ने उसे गलत राह पर डाल दिया पहले अपराध करवाया फिर उसकी जान के पीछे पड़ गए उन्होंने कहा कि विकास ने जो किया उसे भुगतना ही पड़ेगा विकास करीब 5 साल भाजपा ,15 साल बसपा , 5 साल सपा उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह इतना खराब था तो राजनीतिक पार्टियां और उस वक्त के मुख्यमंत्रियों ने उसे अपने दल में शामिल क्यों किया।
नेता नगरी उससे दूर रहती तो वो शांति से जीवन जी रहा होता शुक्रवार को हमारे घर चूल्हा नहीं बच्चे भूखे रहे शनिवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई एक जानने वाले के साथ अस्पताल गई उन्होंने बताया कि विकास ने कानपुर के शास्त्रीनगर निवासी रुचि से प्रेम विवाह किया था उसका एक बेटा आकाश रूस में रहकर एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है जबकि दूसरा बेटा शांतनु यहां पीजीआई के स्थित मिलेनियम स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है।
दीपक प्रकाश की पत्नी अंजलि कानपुर में ग्राम प्रधान है उसका बेटा गुनगुन व राम पीजीआई के एल्डिको एलपीएस स्कूल में पढ़ते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3f0hwQb
0 comments: