विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया खुलासा ,इतने समय से पहले कोरोना की वेक्सीन मिलना असम्भव

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूस, चीन अमेरिका और ब्रिटेन में अलग-अलग चरणों में जारी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर स्थिति साफ कर दी है। 

coronavirus vaccine news COVID 19 vaccine developed in China shows ...

WHO ने साफ़ कहा है  कि अगले साल यानी 2021 से पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने की कोई उम्मीद नहीं है डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अगले साल तक वेक्सीन   मिलने की उम्मीद है लेकिन इसके मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीबिट्यूशन में और भी वक्त लग सकता है who कार्यकारी निर्देशकमलिक  रेहान ने कहा कि कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने के मामले में शोधकर्ताओं को सही   कामयाबी मिल रही है लेकिन साल 2021  के शुरुआती दिनों में पहले उसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है। 

coronavirus vaccine kab tak aa jayegi latest developements from ...

 उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी है कि वैक्सीन के सुरक्षा मानकों में कोई कमी न की जाए भले ही वेक्सीन  बनने में थोड़ी गति धीमी हो रेयान ने कहा हमें अपनी आंखों में देखने की हिम्मत होनी चाहिए और लोगों से आंखें मिलाने की भी हिम्मत होनी चाहिए आम लोगों को यह वैक्सीन देने से पहले हमें उन्हें सुनिश्चित करना है कि वह वेक्सीन को  सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए हमें हर संभव प्रयास और एहतियात  बरतनी है। 

coronavirus vaccine kab tak aa jayegi latest developements from ...

हमें यह करने में थोड़ा समय ले सकते हैं लेकिन वास्तव में देखा जाए तो अगले साल के पहले हिस्से में हम लोगों को वेक्शिनट  करना शुरू कर सकेंगेउन्होंने कहा कि कई संभावित वैक्सीन अपने ट्रायल के तीसरे फेज में है और कोई भी सेक्शन सुरक्षा मानकों या प्रभावी होने में अभी तक फेल  नहीं हुई है। 

coronavirus vaccine kab tak aa jayegi latest developements from ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EbtqsR

Related Posts:

0 comments: