बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं वह मजेदार वीडियो और फनी पोस्ट कर लोगों को एंटरटेन करते हैं।

आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर 8000000फ़ॉलोअर्स हैं वो रोज कोई ना कोई मजेदार ट्वीट करके अपने फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं इस पर आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर से बने जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है शख्स ने ट्रैक्टर की मदद से भैंस का दूध निकाला सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने ट्रैक्टर पाइप लगा रखा है औरवो पाइप एक बंद डिब्बे से फिट है दूसरे पाइप मशीन से शख्स में कि उनके जरिए भैंस से दूध निकाल रहे हैं इस वीडियो को देखकर आनंद महिंद्रा भी मुरीद हो गए और वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ग्रामीण
इलाकों में कैसे हमारे ट्रैक्टरों का इस्तेमाल बहुत से कामों में किया जाता है।

इसके वीडियो क्लिप लोग मुझे भेजते रहते हैं लेकिन यह मेरे लिए नया है क्या आप में से कोई गैर इंजीनियर बता सकता है कि उन्होंने यहां क्या चालाकी दिखाई है आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को 5 अगस्त को शेयर किया था जिसके अब तक 200000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं साथ ही 11000 से ज्यादा लाइक और हजार से ज्यादा कमेंट और रिपीट हो चुके हैं।
People keep sending me clips of how our tractors are used as ‘multi-tasking’ beasts of burden in rural areas. This one was a new one for me. Can the non-engineers amongst you figure out what essentially they have rigged out here? pic.twitter.com/OcKRYWXDyK— anand mahindra (@anandmahindra) August 5, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31mictq
0 comments: