भारत में जल्द ही आ सकती है कोरोना की वेक्सीन ,इस बड़ी कम्पनी को देगा रूस वेक्सीन की 10 करोड़ डोज

रूस की कोरोना वैक्सीन को भारत में भेजने के लिए भारत की बड़ी फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज के साथ डील हो गई है। 

Coronavirus Vaccine Latest News Updates Russia Starts Covid Tika Production and China Cansino Biologics Ad5-nCoV gets patent, India Suggests Covid-19 warriors will get first dosage - कोरोना वायरस टीका लेटेस्‍ट अपडेट :

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक रूस का 'सॉवरेन  वेल्थ फंड आरडीआईएफ' भारत की डॉक्टर रेड्डी को 10 करोड़ डोज बेचेगा इसके लिए भारत की ओर से सभी रेग्युलेटरी मंजूरी मिल गई है आपको बता दें कि इस खबर के बाद डॉ रेड्डीज के शेयर में जोरदार तेजी आई है कंपनी की   4 .  36 फीसदी  बढ़त के साथ 4637 रूपये के भाव पर बंद हुआ। 

Coronavirus Vaccine Latest News Updates Russia Starts Covid Tika Production and China Cansino Biologics Ad5-nCoV gets patent, India Suggests Covid-19 warriors will get first dosage - कोरोना वायरस टीका लेटेस्‍ट अपडेट :

रूस ने इस वैक्सीन का नाम इस 'स्पुतनिक वी'  दिया है रूसी भाषा में स्पुतनिक  की शब्द का अर्थ होता है सेटेलाइट रूस ने ही विश्व का पहला सेटेलाइट बनाया था उसका नाम भी स्पुतनिक  रखा था इसलिए नए वैक्सीन को नाम को लेकर भी है कहा जा रहा है कि इस बार एक बार फिर से अमेरिका को जताना चाहता है वैक्सीन की रेस में उसने अमेरिका को मात दे दी जैसे सालो  पहले अंतरिक्ष की रेस  में सोवियत संघ ने अमेरिका को पीछे छोड़ा था।

Corona vaccine news: Russian Corona vaccine is not giving world, what are the options? – Pledge Times

11 अगस्त को रूस कोरोना वेक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया था।वेक्सीन अगले साल एक जनवरी से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी उसके लिए इंस्टिट्यूट ऑफ़ रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 'स्पुतनिक5 'के नाम से जाने जाने सबसे पहले कोणों के इलाज में जुटे कर्मियों को दी गई इस वैक्सीन का उत्पादन संयुक्त रूप से रुसी प्रत्यक्ष निवेश कोष द्वारा किया जा रहा है। 

Human immunity enhancer vaccine found, Novel corona can be deactivated

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZKb3D9

Related Posts:

0 comments: