चलती ट्रेन में जब लड़की ने बच्चे को दिया फ़्लाइंग ' किस 'तो ऐसे शर्मा गया बच्चा ,यहां देखे सबसे क्यूट वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक लड़की और बच्चे का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। 

What was the cost of flying the wife dear, the husband did such a thing

वीडियो में लड़की ट्रेन में बैठी है और इसके पीछे प्यारा सा बच्चा बैठा है वह बच्चे को फ्लाइंग' किस' देती है देखते ही बच्चा शर्मा जाता है और वह मुँह पर हाथ रख लेता है फिर लड़की उसकी जुबान बाहर निकालकर चिढ़ाती  है बच्चा फिर से जीभ बाहर निकालकर हंसने  ने लगता है।

 इस वीडियो को ट्विटर निहारिका दत्त नाम के यूजर ने शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा' इंटरनेट पर आज का सबसे क्यूटेस्ट वीडियो' वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की फोन का फ्रंट कैमरा ऑन करते और शूट करते हुए एक्सप्रेशंस देती है जिससे बच्चा शर्मा जाता है।

निहारिका ने इस वीडियो को 13 सितंबर को शेयर किया था जिसे अब तक 1 .7 लाख व्यूज  हो चुके हैं साथ ही 18000 से ज्यादा लाइक्स और 3000 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके है लोगों को यह वीडियो काफी क्यूट लगा है और इस तरह के रिएक्शन दिए ।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33Dhhpw

Related Posts:

0 comments: