व्हाट्सएप में आजमाए ये उपाय ,नहीं होगा आवश्यकता से अधिक डाटा खर्च

कोरोना काल में बातचीत का जरिया सबसे ज्यादा व्हाट्सएप ही है व्हाट्सएप के जरिए ही लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो पा रहे हैं। 

WhatsApp down: Users complain of privacy setting issues amid messaging app outage | London Evening Standard

वही बच्चों की पढ़ाई के लिए भी व्हाट्सएप काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में लोगों को डाटा भी जल्दी खत्म हो रहा है और उनका महंगा प्लान लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं लेकिन अगर आप कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे तो छोटे रिचार्ज में भी व्हाट्सएप पर उपलब्ध डाटा में काम चला लेंगे। 

New Whatsapp Features That Are Game Changers

व्हाट्सएप डाटा के साथ ही फोन की स्टोरेज स्पेस भी सबसे ज्यादा लेता है आपके फोन की मेमोरी फुल होने  मैं मैं भी व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा योगदान रहता है क्योंकि वीडियो और फोटो डाउनलोड होने के बाद सबसे ज्यादा स्पेस खाते हैं अक्सर देखा जाता है कि व्हाट्सएप कि फालतू फोटो या वीडियो अपने आप डाऊनलोड  हो जाते है जिन्हे आप बिल्कुल भी डाउनलोड नहीं करना चाहते थे। 

Activate these 4 WhatsApp settings NOW to stop snoopers – including face-lock and encryption

ऐसे में अगर आप व्हाट्सएप की सेटिंग्स में दो-तीन बदलाव कर दिए तो आपकेडाटा  की बर्बादी रोकने के साथ ही फोन में स्टोरेज की समस्या भी कम हो सकती है इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड से ऑप्शन को बंद करना होगा इसके लिए सबसे पहले यूजर्स व्हाट्सएप के सेटिंग ऑप्शन में जाकर के डाटा एंड स्टोर यूसेज पर क्लिक करें इसके बाद यूजर्स को मीडिया ऑटो डाउनलोड दिखेगा इसमें फोटो ,ऑडियो ,वीडियो और डाक्यूमेंट्स के ऑप्शन होंगे इसमें क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखेंगे पहले नेवर ,दूसरा वाईफाई और तीसरा वाईफाई और सेल्यूलर अगर आप नेवर पर क्लिक करते हैं तो फोन में उपलब्ध डाटा बचा सकेंगे। 

Facebook reportedly drops controversial plan to sell ads in WhatsApp, with one exception - 9to5Mac

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EMQhM4

0 comments: