गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 21 एप्स है काफी खतरनाक ,जिनमे तीन का तो बच्चे करते है आये दिन इस्तेमाल

साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 21 गेमिंग एप को लेकर चेतावनी जारी की है जो सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।



साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक 21 में से 19 गेमिंग एक मौजूदा वक्त में डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है Avast ने इस हफ्ते की शुरुआत में 21 गेमिंग एप्स को रिपोर्ट  किया था जो हिडेन एड्स से मिली ट्रोजन का हिस्सा है यह एप्स सुरक्षित और यूज़फुल होते हैं। 


लेकिन इन एप्स के जरिये के जरिये बाहर के एडस को डिस्प्ले करने का काम किया जाता है यह एड्स कई मामलो में यूजर्स के लिए खतरनाक हो सकते हैं Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक इन 21 ऐप्स की Play Store पर कुल 80 लाख बार डाउनलोडिंग की गई है  हालाँकि  गूगल की तरफ से रिपोर्ट  के मुताबिक इन 21 एप्स की जानकारी गूगल की तरफ से शेयर नहीं की गई है। 


गूगलप्ले स्टोर पर डाटा चुराने वाले तीन मोबाइल ऐप्स की पहचान हुई है बच्चों का डाटा चुराने वाले एप्स के बारे में डिजिटल अकाउंटेबिलिटी की तरफ से जानकारी दी गई है यह तीनों ऐप Cats & Cosplay, Number Coloring और Princess Salon है इन तीनों android.app ने कुल 20 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है IDCAने इन एप्स को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है ऐसे में अगर आप भी इन एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत इन्हे  प्ले स्टोर से हटा दें। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35Bq2Sb

Related Posts:

0 comments: