रात को देर रात तक मोबाईल देखने की आदत ने बचा ली 75 लोगो की जान ,यहां जाने कैसे

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे कल्याण डोंबिवली में एक बड़ा हादसा टल गया। 


डोंबिवली में कॉपर इलाके में 29 अक्टूबर यानी गुरुवार सुबह एक दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई उस समय उस इमारत में करीब 75 लोग थे लेकिन सभी बच गए यह करिश्मा कर दिखाया रात में जागकर  मोबाइल पर वेब सीरीज देखने वाले 18 साल के कुणाल मोहिते ने। 


दरअसल कुणाल को देर रात जागने की आदत है जिस वजह से उसने समय रहते हुए सभी को इमारत के गिरने के बारे में अलर्ट किया और लोग बिल्डिंग से सुरक्षित निकल सके कुणाल ने बताया कि वैसे तो रात को 2:00 बजे तक वेब सीरीज देखने के बाद सो जाता है पर उस रात से नींद ही नहीं आ रही थी इसलिए सुबह 4:00 बजे तक वेब सीरीज देख रहा था तभी उसे घर के किचन का हिस्सा अचानक से गिरने लगा। 


उसने तुरंत अपने घरवालों को जगाया और इस बात की जानकारी दी यही नहीं बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को अलर्ट भी किया लोग जान बचाकर घर छोड़कर बिल्डिंग के बाहर आ गए उसके 5 मिनट बाद बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई पता चला है कि  इस बिल्डिंग कोपर इलाके की इस बिल्डिंग को 9 महीने पहले ही खतरनाक घोषित किया गया था और नोटिस चिपका कर सभी को घर खाली करने के लिए कहा गया था कुणाल ने बताया कि  नोटिस  तो मिला था लेकिन सभी गरीब है बिल्डिंग छोड़कर कहां जाएंगे यह बड़ा सवाल था इसलिए यह लोग यहीं रह रहे थे। 

   

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद





from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JmaV7F

Related Posts:

0 comments: