ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेक्सीन बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए भी हुयी कारग साबित ,यहां जाने इस वेक्सीन का क्या पड़ा प्रभाव

दुनिया की एक प्रमुख प्रयोगात्मक वेक्सीन से बुजुर्गों नौजवानों दोनों ने इम्यून रिस्पांस पैदा करने का पता चला है। 


जिसके बाद माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक तबाही और अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता नजर आ सकता है सोमवार को ब्रिटिश फार्मा  कंपनी एस्ट्रेजनेका ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेक्सीन से बुजुर्गों में प्रतिकूल प्रभाव भी कम पड़ा आपको बता दें की  एस्ट्रेजनेका वैक्सीन के निर्माण में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की मदद कर रही है। 


एस्ट्रेजेनेका के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि प्रतिरक्षण प्रतिक्रिया बुजुर्गों और नौजवानों के बीच उत्साहजनक है और एक्शन भी बुजुर्गों में कम पाया गया है गौरतलब है कि कोरोना महामारी की गंभीरता बुजुर्गों में ज्यादा होती है उन्होंने वैक्सीन का तकनीक नाम के संदर्भ में बताया कि परीक्षण के नतीजों में वैक्सीन AZD1222की सुरक्षा और प्रतिरक्षा जनता के का पता चला है। 


हालांकि अपने बयान के पीछे का विवरण मुहैया नहीं करवाया है और ना ही यह बताया कि शिद्दत से इंतजार किए जा रहे अंतिम चरण के तीसरे परीक्षण के डाटा को कब प्रकाशित करेगी जिससे पता चल सके कि क्या मंजूरी देने के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण में वैक्सीन काफी असरदार साबित हुई है और बुजुर्गों को मिलने वाले इम्यून रिस्पांस की खबर काफी सकारात्मक है क्योंकि उम्र ढलने के साथ इम्युनिटी काफी कमजोर हो जाती है और बुजुर्गों में वायरस के संक्रमण होने के बाद मरने का खतरा ज्यादा होता है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HG9JuJ

Related Posts:

0 comments: