दिवाली पर हुंडई दे रही ये शानदार ऑफर्स ,सस्ते में मिल जाएगी ये कारे

अगर आप दिवाली पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। 


क्योंकि उंडाई अपनी कारों पर बड़े ऑफर्स दे रही है कंपनी की  जिन कारो पर इस पेशकश  का फायदा लिया जा सकता है उनमें Aura, Grand i10, Grandi10 Nios, Elite i20, Elantra और Santroशामिल है  हुंडई का यह ऑफर 30 नवंबर 2020 तक ही लागू है हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार हुंडई i20 थर्ड जेनरेशन ऑल न्यू भारत में लॉन्च कर दी है। 



 

ऑल न्यू हुंडई i20 पेट्रोल और डीजल फ्यूल ऑप्शंस  के 24 वेरिएंट्स मिलेंगे नई  हुंडई i20 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹600000 से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11. 50  तक है डीजल वाले की बात करें तो कीमत ₹800000 से लेकर10 लाख  तक है इसमें इसे Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे ट्रिम लेवल में लॉन्च किया गया है  जिसके अलग-अलग फीचर्स वाले 24 वैरियंट है। 

 
इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है इस कार की खरीद पर ₹100000 तक इसके बादइसके बाद एलिट i20 है जिसके साथ ₹75000 के फायदों की पेशकश की जा रही है इसी तरह i10 पर ₹7000 तक और आ की खरीद पर ₹30000 तक सैंटरो पर ₹45000 और ग्रैंड i10 न्यूज़ पर ₹25000 तक के फायदे दिए जा रहे हैं। 



 इसके अलावा हुंडई मेडिकल  प्रोफेशन के लिए स्पेशल ऑफर्स की पेशकश कर रही है हुंडई के की Xcent, Verna, Venue, Creta, Tucson और Kona Electric पर फायदों की पेशकश नहीं की जा रही है  नई वाली हुंडई i20 को 6 मोनोटों नोट 2 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। 


इस कार में 10 . 25 इंच का टच स्क्रीन इंफोर्समेंट सिस्टम लगा हुआ है जोकि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ है इनमें रियर  व्यू कैमरा ,इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर ,मल्टीफंक्शन स्टेरिं,ग व्हील नेवीगेशन एंड  वायस रिक्रिगिष्न , क्रूज  कंट्रोल ,क्लाइमेट कंट्रोल वाले से स्मार्ट फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ही ड्यूल फ्रंट  एयरबैग्स , ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ijan1Z

Related Posts:

0 comments: