दिल्ली में अब स्वच्छ अभियान के तहत शुरू हुयी नई मुहीम ,1 किलो प्लस्टिक कचरा देने पर मिलेगा आपको ब्रेकफास्ट ,लंच या डिनर

दिल्ली के नगर निगम ने एक नई मुहिम शुरू की है दिल्ली के नगर निगम के नजफगढ़ जोन ने  स्वीट की दुकान के साथ मिलकर एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है। 



एसडीएमसी की पहल पर द्वारका के नजफगढ़ जोन स्थित वर्तमान प्लस सिटी मॉल के डायमंड स्वीट्स ने गारबेज कैफे  शुरू किया है जहां लोग प्लास्टिक के कचरे के बदले भोजन कर सकते हैं इसके कैफे  कचरे के बदले ब्रेकफास्ट ,लंच ,डिनर या मिठाई भी खाई जा सकती है नगर निगम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत की है। 



इस कैफे में ब्रेकफास्ट कर सकते हैं या लंच या डिनर अगर आपका मन कुछ भी खाने का नहीं है तो आप यहां से फ्री में मिठाई भी ले जा सकते हैं नजफगढ़ जोन के डिप्टी कमिश्नर राधा कृष्ण ने बताया कि लोग जो कचरा देकर जाते हैं उस कचरे को डीकंपोज किया जाता है दुकानदार इस मुहिम से निशुल्क में जुड़े हुए हैं लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 



 दिल्ली नगर निगम लोगों से अपील भी कर रहा है कि घर से कचरा निकलता है तो उसका कचरे का  किसी तरह से निस्तारण होना चाहिए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कई और दुकानों से बातचीत की जा रही है फिलहाल सबसे पहले डायमंड स्वीट्स के मालिक ने हमारा साथ दिया है और इस दुकान में इस मुहिम से जुड़ा एक स्लोगन भी लिखा गया है जिसमें लिखा गया है कि 'ब्रिंग वेस्ट प्लास्टिक फ्रॉम योर हाउस एंड गेट फ्री मील  'डायमंड स्वीट्स की मालकिन पूजा शर्मा कहती है कि दुकान सुबह से लेकर रात तक खुली रहती है और जो लोग सुबह के समय आएंगे उन्हें ब्रेकफास्ट या मिठाई मिलेगी  दोपहर में आने वालो को लन्च  या मिठाई मिलेगी रात में आने  वालो को डिनर या मिठाई मिलेगी1 किलो  प्लास्टिक कचरा देने पर आधा किलो मिठाई और 5 किलो   प्लास्टिक देने 1 मिठाई देने की व्यवस्था है। 




.  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39eyda5

0 comments: