अगर आप में है टॉफी खाने और उसके टेस्ट पहचानने का हुनर तो ये कम्पनी देगी आपको घर बैठे देगी 8 लाख तक की सेलेरी

अगर आपको टॉफी खाने का शौक है तो और आप अलग-अलग टेस्ट को समझने में का काबिल है तो आपके लिए यह काबिलियत काफी काम आ सकती है। 



दरअसल एक कंपनी टॉफी के टेस्ट को समझा सकने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसे वो काफी बड़ी सैलरी देंगी खास बात है कि आप दुनिया की किसी भी देश  में रहकर यह काम कर सकते हैं  इस टॉफी  कंपनी का नाम है 'कैंडी फनहाउस 'जो कनाडा के ओंटारिओ राज्य के सिनिसाउगा शहर में है इस कंपनी को फुल टाइम और पार्ट टाइम बेसिस पर कैंडी एलॉजिस्ट की जरूरत है जो कंपनी की बनाई टॉफी के टेस्ट के बारे में दुनिया को बता सकें। 


इस केनेडियन न कंपनी ने आपने एड  में कहा कि वह हर घंटे के लिए $47 की रकम देगी अगर इस तरह से 8 घंटे काम करते हैं तो हर दिन आपको $376 की कमाई होगी इस कमाई को आप हर दिन के हिसाब से ₹27,447 मानते हैं तो हर महीने ₹8,23,410 आप कमा सकते हैं। 



वही साल की बात करें तो यह कमाई 98,80 ,920 रुपए की हो सकती है और सबसे खास बात यह है कि कैंडी  फनहॉउस आपको अपने घर में बैठकर काम करने की छूट देगा आपको प्रोडक्ट की टेस्टिंग करनी है और बताना है कि इस टॉफी में क्या और  अच्छा और क्या गलत है .



साथ ही यह भी बताना है कि इसे किस तरह के फ्लेवर का इस्तेमाल किया जा सकता है कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर इस नौकरी का ऐड किया है जिस पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 फरवरी है आप भी जल्दी से जल्दी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लाखों की सैलरी देने वाली नौकरी पर आवेदन कर सकते हैं। 



. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LYpUGk

0 comments: