कई देशों में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने का काम बड़ी जोरों से चल रहा है हर जगह बच्चों और किशोर उम्र के लोगों को सबसे आखिरी चरण वैक्सीन देने की बात कही जा रही है।
लेकिन वुहान के शोधकर्ताओं का कहना है कि सबसे पहले उन बच्चों को वेक्सीन दी जानी चाहिए जो इसके पात्र हैं शोधकर्ताओं का कहना है कि बच्चों में कोरोना वायरस का खतरा कम है लेकिन बुजुर्गों की तुलना में यह ज्यादा संक्रामक होते हैं घरों के अंदर संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उन बच्चों के वैक्सीन की प्राथमिकता देनी चाहिए जो इसके पात्र हैं इसके अलावा इसकी देखभाल करने वालों को समय पर वैक्सीन दी जानी चाहिए शोधकर्ताओं ने इस पर एक शोध किया है।
शोधकर्ताओं ने इस पर एक शोध किया है अमेरिका और चीन के एक्सपर्ट्स द्वारा 20,000 से अधिक परिवारों पर किया गया है यह स्टडी द लेजेंड में भी छपी है शोधकर्ताओं ने कहा है कि स्कूल फिर से खोले जाने के संदर्भ में बच्चों में कोरोना वायरस की संक्रमण का स्तर को ध्यान में रखा जाए यह स्टडी इसलिए मायने रखती है क्योंकि अब दुनिया भर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है यह स्टडी वुहान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन द्वारा कंफर्म किये कोरोना के लक्षण और बिना लक्षण वाले एसिंप्टोमेटिक लोगों पर की गई थी इस स्टडी का उद्देश्य यह जानना था कि घरों में कोरोना के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा किस से हो सकता है।
रिसर्च से पता चला है कि घर में रहने वाले बच्चों और किशोरों में कोरोना वायरस इन्फेक्शन का खतरा सबसे कम था लेकिन बुजुर्गों की तुलना में यह वायरस को काफी तेजी से फैला सकते हैं स्टडी में पाया गया है कि लोग ज्यादाप्री सिम्टोमैटिक संक्रामक होते हैं विलक्षण वालों की तुलना में एसिम्टोमैटिक लोग कम संक्रमित होते हैं शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना के लक्षण वाले लोग इन्क्यूबेशन पीरियड में सबसे ज्यादा संक्रामक होते हैं।
स्टडी के नतीजे को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शोध को समझते हैं स्टडी के नतीजों के अनुसार 1 साल के नवजात बच्चों में 2 से 5 साल के बच्चों की तुलना में दोगुना और 6 से 12 साल की आयु के बच्चों की तुलना में 53 फ़ीसदी अधिकतम संक्रमित होने की संभावना है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NqHseO
0 comments: