कश्मीर में पड़ रही बर्फ का फायदा उठाकर इस होटल मालिक ने बना डाला कश्मीर का पहला इग्लू कैफे ,यहां देखे कैसे आया उसके दिमाग में ये आईडिया

जम्मू कश्मीर में इस साल सर्दी के पिछले सालों के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 




यहां पर कुछ इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है और इसी का फायदा उठाते गुलमर्ग में कश्मीर का पहला इग्लू कैफे बनाया गया है यह कैसे गुलमर्ग के एक होटल मालिक वसीम शाह ने तैयार करवाया है जिसे आज पर्यटकों  के लिए खोल दिया गया है इसे बर्फ से बनाया गया है यह 22 फीट चौड़ा और और 13 फीट ऊंचा है इसे बनाने में करीब 15 दिनों का समय लगा। 



लोगों को उम्मीद है कि यह इग्लू कैफे एशिया के सबसे बड़े इग्लू कैफे खिताब हासिल करेगा इसकी खासियत यह है कि इस कैफे के अंदर एक साथ16  मेहमान बैठकर बर्फ की चादर से लिपटी गुलमर्ग  की हसीन वादियों का रोमांच भी उठा सकेंगे इन दिनों यह कैफे  काफी चर्चाओं में है कैफे मालिक उम्मीद लगा रहा है कि आने वाले दिनों में देश के कोने-कोने से पर्यटक गुलमर्ग में बनाए गए इस कैफे  को देखने के लिए पहुंचेंगे। 



वहीं जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग में बढ़ोतरी करने की काफी कोशिश कर रहे हैं आप देशभर में रोड शो के जरिए टूरिज्म को प्रमोट किया जा रहा है इसके अलावा डिजिटल माध्यम से भी प्रमोशन  जा रही है .



कैफे  के मालिक बताते हैं कि वह बर्फबारी के मौसम में श्रीनगर में अपना घर बना रहे थे इसी दौरान उन्हें इग्लू कैफे  बनाने का विचार आया इसके बाद वह इसे बनाने के बारे में इंटरनेट के माध्यम से जानने की कोशिश की और एक दिन अपने होटल के बाहर से बनाने का फैसला किया। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39jiMxf

0 comments: