हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने कृषि कानून और तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
खाप पंचायत ने निर्णय लिया कि 1 मार्च से दूध ₹100 प्रति लीटर बेचा जाएगा हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेरी में बेचने वाली दूध पर लागू होगा गांव वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा।
दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल पंचायत के बाद किया गया।
सतरोल खाप पंचायत के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया की दूध को ₹100 प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसायटी को दूध इसी दाम पर बेचे।
Haryana: Khap panchayat in Hisar decided to increase rate of milk against farm laws & rising fuel prices"We've decided to give milk at the price of Rs 100/litre. We urge dairy farmers to sell milk at same price to govt cooperative societies," said Panchayat Spox (27.02) pic.twitter.com/hmfdw70BNg— ANI (@ANI) February 27, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dShege
0 comments: